13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिद्वार में अनुष्‍का के साथ जन्मदिन मना रहे हैं कोहली, ”क्रिकेट के भगवान” का मिला आशीर्वाद

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपना 30वां जन्मदिन मनाने के लिए देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध धार्मिक शहर हरिद्वार में हैं तो वही उनके प्रशंसक सोशल मीडिया के जरिये उन्हें बधाई दे रहे हैं. शानदार बल्लेबाजी के दम पर कई रिकार्ड अपने नाम करने वाले कोहली हरिद्वार में पत्नी अनुष्का […]

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपना 30वां जन्मदिन मनाने के लिए देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध धार्मिक शहर हरिद्वार में हैं तो वही उनके प्रशंसक सोशल मीडिया के जरिये उन्हें बधाई दे रहे हैं.

शानदार बल्लेबाजी के दम पर कई रिकार्ड अपने नाम करने वाले कोहली हरिद्वार में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ गये हैं. कोहली को सबसे पहले बधाईं देने वालों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं. उन्होंने ट्वीट किया, आने वाले वर्ष में आपकी सफलता और खुशी की कामना करता हूं. जन्मदिन की शुभकामनाएं कोहली.

अनुष्का ने ट्विटर पर लिखा, इनके जन्म के लिए भगवान का शुक्रिया. बीसीसीआई ने भी कोहली को बधाईं देते हुए ट्वीट किया, कई मैच विजेता पारियां खेलने वाले भारतीय टीम के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं.

वीवीएस लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा, विराट कोहली को आने वाले वर्ष में ढेर सारी सफलता मिले. पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने अपने चिर-परिचित अंदाज में ट्वीट किया, इस धनतेरस पर मेरी शुभकामनाएं है कि अगला एक साल अपके लिए ‘रनतेरस’ बना रहे. जन्मदिन की बधाईं.

इसे भी पढ़ें…

#HappyBirthdayVirat : ट्‌विटर पर बधाइयों का तांता, सहवाग ने लिखा- धनतेरस पर पूरे साल ‘रनतेरस’ हो…

पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया, हाथ की जादुई छड़ी से हम सबको रोमांचित करने वाले. एक ऐसा इंसान जो प्रदर्शन में निरंतरता को नयी परिभाषा दे रहा है और जिस में अच्छा करने की भूख है, मेरी शुभकामनाएं हैं कि आने वाला समय आपके लिए सर्वश्रेष्ठ हो. जन्मदिन की शुभकामनाएं.

सुरेश रैना ने लिखा, क्रिकेट सम्राट, जन्मदिन की बधाई विराट. आपके लिये यह शानदार रहे. इनके अलावा, ऋद्धिमान साहा, चेतेश्वर पुजारा, , हरभजन सिंह, मोहम्मद शमी और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान भी सोशल मीडिया के जरिये कोहली को बधाईं देने वालों में शामिल है.

इसे भी पढ़ें…

गंभीर ने छोड़ी दिल्ली रणजी टीम की कप्तानी, कहा युवाओं को मिले मौका

कोहली हाल ही में वनडे में सबसे तेजी से 10000 रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया है. पहले यह रिकार्ड तेंदुलकर ने नाम था जिन्होंने 259 मैंच में यह रिकार्ड बनाया था जबकि कोहली ने यह आंकड़ा महज 205 मैचों में छू लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें