नवाबों के शहर में भारत और वेस्टइंडीज टीमों का भव्‍य स्वागत

लखनऊ : भारत और वेस्टइंडीज की टीमों का दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिये सोमवार को यहां पहुंचने पर पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया. उत्तर प्रदेश की राजधानी 24 साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रही है. यह मैच मंगलवार को नव निर्मित इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 4:48 PM

लखनऊ : भारत और वेस्टइंडीज की टीमों का दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिये सोमवार को यहां पहुंचने पर पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया.

उत्तर प्रदेश की राजधानी 24 साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रही है. यह मैच मंगलवार को नव निर्मित इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें दोपहर बाद करीब सवा 12 बजे अमौसी हवाई अडडे पर पहुंची और इसके तुरंत बाद अपने अपने होटलों के लिये रवाना हो गयी जहां उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

गोमती नगर स्थित हयात होटल में ठहरी भारतीय टीम का स्वागत रोली और टीका लगाकर तथा सफेद फूलों की माला देकर किया गया. वेस्टइंडीज की टीम होटल ताज में ठहरी है और उसका भी पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया.

दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने यहां पहुंचने के बाद आराम करने को तरजीह दी. भारत कोलकाता में पहला टी20 मैच पांच विकेट से जीतकर तीन मैचों की शृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version