ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटरों का उठ गया है खुद पर से भरोसा

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऑरोन फिंच ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लचर प्रदर्शन के बाद स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के दिमाग में खुद की क्षमता को लेकर संदेह पैदा हो गया है लेकिन उम्मीद जतायी कि इसमें जरूर बदलाव होगा. ऑस्ट्रेलिया को रविवार को पहले वनडे में छह विकेट से हार का सामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 4:59 PM

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऑरोन फिंच ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लचर प्रदर्शन के बाद स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के दिमाग में खुद की क्षमता को लेकर संदेह पैदा हो गया है लेकिन उम्मीद जतायी कि इसमें जरूर बदलाव होगा.

ऑस्ट्रेलिया को रविवार को पहले वनडे में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह पिछले 19 वनडे में टीम की 17वीं हार है. उसने लगातार सात वनडे गंवाये हैं और इनमें से अधिकतर में बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उसे हार मिली.

फिंच ने कहा, आप कह सकते हैं कि संभवत: खिलाड़ी कभी कभी खुद पर संदेह करने लगते हैं. रविवार को एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर आठ और फिर छह विकेट पर 66 रन था लेकिन नाथन कूल्टर नाइल (34) और एलेक्स कैरी (33) की पारियों से टीम 152 रन तक पहुंच गयी. इससे पता चलता है कि टीम को स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की कितनी कमी खल रही है.

फिंच ने कहा, जब आपका स्कोर तीन विकेट पर आठ रन हो तो तब आपने अपने दिमाग में जिस तरह के खेल के बारे में सोच रखा है उससे भिन्न शैली की क्रिकेट खेलनी पड़ सकती है. जब खिलाड़ी अपने हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो वे खुद की क्षमता पर थोड़ा संदेह करने लग जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version