profilePicture

बाबर ने तोड़ा विराट का वर्ल्‍ड रिकॉड, बर्थडे पर दिया बड़ा झटका

दुबई : बाबर आजम की 79 रन की रिकार्ड भरी पारी की मदद से पाकिस्तान ने रविवार को यहां न्यूजीलैंड को तीसरे और अंतिम ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 47 रन से हराकर शृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. टी20 में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज 24 वर्षीय बाबर ने अपनी 58 गेंद की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 5:30 PM
an image

दुबई : बाबर आजम की 79 रन की रिकार्ड भरी पारी की मदद से पाकिस्तान ने रविवार को यहां न्यूजीलैंड को तीसरे और अंतिम ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 47 रन से हराकर शृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.

टी20 में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज 24 वर्षीय बाबर ने अपनी 58 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये जबकि मोहम्मद हफीज ने 34 गेंदों पर नाबाद 53 रन की पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 166 रन बनाये.

बाबर इस बीच टी20 में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने. बाबर ने 26 मैचों की 26 पारियों में 1000 रन पूरा किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. कोहली ने 27 पारियों में 1000 रन बनाया था.

Next Article

Exit mobile version