14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टी-20 आज : लखनऊ में 24 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच, सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया

वेस्टइंडीज की टीम वापसी करने को तैयार लखनऊ : टेस्ट और वनडे में अपना दबदबा कायम रखने के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी को उसके प्रिय प्रारूप के पहले मैच में भी कड़ी शिकस्त देनेवाली वाली भारतीय टीम मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना विजय अभियान जारी रख कर सीरीज में […]

वेस्टइंडीज की टीम वापसी करने को तैयार
लखनऊ : टेस्ट और वनडे में अपना दबदबा कायम रखने के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी को उसके प्रिय प्रारूप के पहले मैच में भी कड़ी शिकस्त देनेवाली वाली भारतीय टीम मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना विजय अभियान जारी रख कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी. भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में चार मैचों में हार का क्रम रविवार को कोलकाता में टूट गया.
वेस्टइंडीज के लिए यह दौरा अब तक अच्छा नहीं रहा है और ऐसे में दूसरे मैच में भी भारत जीत के प्रबल दावेदार के रूप में मैदान पर उतरेगा. करीब 24 साल बाद शाम-ए-अवध दीपावली की पूर्व संध्या पर चौकों-छक्कों की गूंज से गूजेंगा, लखनऊ में आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच जनवरी 1994 में भारत और श्रीलंका के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टेस्ट मैच के रूप में खेला गया था. इसके बाद सारे अंतरराष्ट्रीय और आइपीएल मैच कानपुर में आयोजित किये गये.
इडेन में पहले टी-20 में भारत को लक्ष्य का पीछा करते हुए जूझना पड़ा, लेकिन विराट कोहली की अनुपस्थिति में इस तरह की जीत मायने रखती है. यह पहला टी-20 था, जिसमें धौनी नहीं खेले, क्योंकि उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. वह विकेट के आगे भले ही कमाल नहीं दिखा पा रहे थे, लेकिन विकेटों के पीछे कमाल दिखा रहे थे.
130 रन का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल : क्यूरेटर
लखनऊ : टी-20 को हमेशा बल्लेबाजों के अनुकूल प्रारूप माना जाता है, लेकिन एक स्थानीय क्यूरेटर के अनुसार भारत और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को यहां होने वाले दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के कम स्कोरवाला होने की उम्मीद है. लखनऊ में 24 साल के लंबे इंतजार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है जहां नवनिर्मित इकाना स्टेडियम पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा. एक स्थानीय क्यूरेटर के अनुसार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 130 से अधिक का स्कोर विजयी स्कोर साबित हो सकता है.
टीमें इस प्रकार हैं
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, शाहबाज नदीम.
वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), डैरेन ब्रॉवो, शिमोन हेटमायर, शाई होप, ओबेद मैकॉय, कीमो पॉल, खारी पियरे, कीरेन पोलार्ड, निकोलस पूरण, रोवमन पॉवेल, दिनेश रामदीन, शेरफेन रदरफोर्ड, ओशेन थॉमस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें