लखनऊ : सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मंगलवार को यहां 11वां रन पूरा करते ही भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये. उन्होंने अपना चौथा शतक पूरा किया जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में नया रिकार्ड है. इससे पहले न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो के साथ रोहित शर्मा के नाम संयुक्त रूप से 3-3 शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड था. रोहित ने इस प्रारूप में 19वीं बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया जो कि रिकार्ड है. कोहली 18 बार ऐसा कारनामा कर चुके हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्तमान शृंखला में टीम की कमान संभालने वाले रोहित ने नियमित कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा जिन्हें इस शृंखला में विश्राम दिया गया है. कोहली ने 62 मैचों की 58 पारियों में 2102 रन बनाये हैं जबकि रोहित के नाम पर 86 मैचों की 79 पारियों में 2203 रन दर्ज हो गये हैं.
टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (2271) के नाम पर है. रोहित अब दूसरे नंबर पर काबिज हो गये हैं. उनके बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक (2190), न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (2140) और कोहली का नंबर आता है.
न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो ने तीन शतक लगाये हैं. इस बीच शिखर धवन टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे करने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बने. इसके लिये उन्हें 20 रन की दरकार थी. धवन से पहले रोहित, कोहली, सुरेश रैना (1605), महेंद्र सिंह धौनी (1487) और युवराज सिंह (1177) ने यह उपलब्धि हासिल की.