लखनऊ: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गये दूसरे टी-20 में कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद शतक से लोगों का दिल तो जीता ही साथ ही उन्होंने खेल के मैदान में कुछ ऐसा किया कि सचिन तेंदुलकर भी दंग रह गये. दरअसल, रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव की गेंद पर वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो का कैच लपका. कैच बेहद ही मुश्किल था क्योंकि ब्रावो ने बेहद तेज बैट घुमाया था और गेंद तेजी से स्लिप पर पहुंची थी.
Brilliant catch by @imro45. Always difficult to take catches off the back foot like the one we just saw. Simply brilliant!! #INDvWI
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 6, 2018
इस कैच को रोहित ने आसानी से लपक लिया. उन्हें कैच लपकने के लिए महज 0.45 सेकेंड का समय मिला. इसका अर्थ यह है कि उन्होंने आधे सेकेंड से भी कम समय में इस कैच को पकड़ा. रोहित ने जिस अंदाज में कैच पकड़ा उससे भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर उनके मुरीद हो गये.
सचिन ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा-रोहित शर्मा ने बेहतरीन कैच लपका. बैकफुट पर शॉट खेलते हुए ऐसे कैच लपकना बेहद मुश्किल होता है. शानदार कैच…