Loading election data...

शेन वार्न ने कहा , चलो आस्ट्रेलियाई क्रिकेट को फिर महान बनाते हैं …

सिडनी : महान स्पिनर शेन वार्न ने खराब दौर से जूझ रही आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की मदद की पेशकश करते हुए क्रिकेट आस्ट्रेलिया से अन्य पूर्व शीर्ष खिलाड़ियों की सेवाएं लेने का आग्रह किया है . मार्च में गेंद से छेड़खानी मामले के बाद से आस्ट्रेलियाई टीम बुरे दौर से गुजर रही है .क्रिकेट आस्ट्रेलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2018 1:21 PM


सिडनी :
महान स्पिनर शेन वार्न ने खराब दौर से जूझ रही आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की मदद की पेशकश करते हुए क्रिकेट आस्ट्रेलिया से अन्य पूर्व शीर्ष खिलाड़ियों की सेवाएं लेने का आग्रह किया है . मार्च में गेंद से छेड़खानी मामले के बाद से आस्ट्रेलियाई टीम बुरे दौर से गुजर रही है .क्रिकेट आस्ट्रेलिया के कई शीर्ष अधिकारियों ने मामले की समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद इस्तीफा दे दिया है .

Happy Birthday PrithviShaw : डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर बने सबके चहेते

रिपोर्ट में कहा गया है कि हर हालत में जीतने के क्रिकेट आस्ट्रेलिया के रवैये के कारण खिलाड़ी धोखेबाजी पर आमादा हो गए थे . वार्न ने कहा ,‘ डोनाल्ड ट्रंप के शब्दों में कहूं तो चलो क्रिकेट को फिर महान बनाते हैं .’ उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिकेट आस्ट्रेलिया बुरी हालत में है और रास्ते से भटक गया है .उसे सही रास्ते पर लाना होगा और मैं इसके लिये मदद करने को तैयार हूं .’ उन्होंने कहा ,‘‘ बाकी पूर्व खिलाड़ी भी ऐसा ही सोचते होंगे .ग्लेन मैकग्रा और बाकियों से भी पूछा जा सकता है.’

Next Article

Exit mobile version