नयी दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का दिल जीत लिया है. सहवाग ने उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की और उनकी पारी को जोरदार बताया.
सहवाग ने भारत की जीत के बाद दो-दो ट्वीट किये. जिसमें उन्होंने हरमनप्रीत की और टीम इंडिया की प्रशंसा की और लिखा, हरमनप्रीत कौर, शानदार शतक. वास्तव में जोरदार पारी थी. एक और ट्वीट में वीरु ने लिखा, जीत से शुरुआत, हरमनप्रीत की ओर से दिवाली धमाका और भारत की आसान जीत. महिलाओं को बधाई.
गौरतलब हो हरमनप्रीत के विस्फोट शतक और युवा जेमिमा रोड्रिग्स के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से भारत ने शुक्रवार को यहां खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक न्यूजीलैंड को 34 रन से हराकर आईसीसी महिला विश्व टी20 में अपने अभियान का शानदार आगाज किया.
Harmanpreet Kaur , wonderful hundred. Great bat swing in a really zordaar innings pic.twitter.com/lTfG5hsSkD
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 9, 2018
हरमनप्रीत ने ग्रुप बी के इस मैच में छठे ओवर में क्रीज पर कदम रखा और 51 गेंदों पर 103 रन की लाजवाब पारी खेली जो इस प्रारूप में किसी भारतीय का पहला शतक है. उनकी पारी में सात चौके और आठ गगनदायी छक्के शामिल हैं.
Jeet se shuruaat. Diwali Dhamaka by Harmanpreet Kaur and a very comfortable victory for India in their opening match of the World T20. Congratulations girls @BCCIWomen #IndWvsNZW pic.twitter.com/DOgZ3FzQ2o
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 9, 2018
रोड्रिग्स ने 45 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 59 रन बनाये जो उनका सर्वोच्च स्कोर है. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 134 रन जोड़े जिससे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले भारत पांच विकेट पर 194 रन बनाये जो इस टूर्नामेंट का नया रिकार्ड है. न्यूजीलैंड की टीम सूजी बेट्स की 50 गेंदों पर 67 रन की पारी के बावजूद नौ विकेट पर 160 रन ही बना सकी.