Loading election data...

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को रौंदकर सीरीज पर किया कब्‍जा, चमके मिलर और डु प्लेसिस

होबार्ट : डेविड मिलर और फाफ डु प्लेसिस के शतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यहां रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 40 रन से शिकस्त देकर तीन मैचों की एक दिवसीय शृंखला अपने नाम की. मिलर और डु प्लेसिस के बीच 252 रन की भागीदारी से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और अंतिम मैच में पांच विकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2018 7:04 PM

होबार्ट : डेविड मिलर और फाफ डु प्लेसिस के शतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यहां रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 40 रन से शिकस्त देकर तीन मैचों की एक दिवसीय शृंखला अपने नाम की. मिलर और डु प्लेसिस के बीच 252 रन की भागीदारी से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और अंतिम मैच में पांच विकेट पर 320 रन का स्कोर खड़ा किया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर यह दक्षिण अफ्रीका की ओर से चौथे विकेट के लिये रिकार्ड भागीदारी भी है. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिये शान मार्श ने संयम से खेलते हुए 106 रन की पारी खेली. टीम के लिये मार्कस स्टोइनिस (63) और एलेक्स कारे (42) ने भी योगदान किया लेकिन यह टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिये काफी नहीं था.

इसे भी पढ़ें…

शेन वार्न ने कहा , चलो आस्ट्रेलियाई क्रिकेट को फिर महान बनाते हैं …

तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और डेल स्टेन दोनों ने तीन तीन विकेट चटकाये. इस जीत से दक्षिण अफ्रीका ने 2009 के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली वनडे सीरीज अपने नाम की. भारतीय टीम के तीनों प्रारूप के दौरे के लिये इस महीने ऑस्ट्रेलिया आयेगी जिससे उसके लिये यह प्रदर्शन चिंता की बात है.

मिलर और डु प्लेसिस की जोड़ी 16वें ओवर में तब मैदान में उतरी जब टीम का स्कोर तीन विकेट पर 55 रन हो गया था. मिलर ने 139 रन की पारी खेलकर वनडे में पांचवां शतक जड़ा जबकि डु प्लेसिस का यह 10वां सैकड़ा था, उन्होंने 125 रन बनाये. इन दोनों खिलाड़ियों ने पारी के दौरान मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया.

डु प्लेसिस ने 11 चौके और एक छक्के की मदद से 105 गेंद में अपना शतक बनाया. वहीं मिलर ने 95 गेंद में आठ चौके और दो छक्के से 100 रन पूरे किये. डु प्लेसिस जब 29 रन पर थे, उनका कैच छूट गया था जबकि मिलर जब 41 रन पर थे तब पगबाधा का फैसला रिव्यू में बदल दिया गया.

इसे भी पढ़ें…

प्रतिबंध के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में एक साथ खेले स्मिथ और वार्नर

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में मिशेल स्टार्क की गेंदबाजी अच्छी रही जिन्होंने 57 रन देकर दो विकेट चटकाये. दक्षिण अफ्रीका ने पर्थ में शुरुआती वनडे छह विकेट से जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में सात मैच में हार के क्रम को तोड़ते हुए दूसरा वनडे सात रन से अपने नाम किया था.

Next Article

Exit mobile version