ट्वीटर पर कोहली की प्रतिक्रिया पर बोले विश्‍वनाथन आनंद, वे भावुक हो गये और नियंत्रण खो बैठे

कोलकाता : पांच बार के पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद का मानना है कि सोशल मीडिया पर एक प्रशंसक के लिए ‘भारत से चले जाओ’ टिप्पणी करने के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली भावुक हो गये और नियंत्रण खो बैठे. कोहली की इस टिप्पणी के बाद बड़ा विवाद हो गया था और भारतीय कप्तान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2018 9:30 PM

कोलकाता : पांच बार के पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद का मानना है कि सोशल मीडिया पर एक प्रशंसक के लिए ‘भारत से चले जाओ’ टिप्पणी करने के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली भावुक हो गये और नियंत्रण खो बैठे. कोहली की इस टिप्पणी के बाद बड़ा विवाद हो गया था और भारतीय कप्तान को सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा था.

प्रशंसक ने इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कोहली को जरूरत से अधिक तवज्जो देने की बात कही थी जिस पर भारतीय कप्तान ने कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि आपको भारत में रहना चाहिए.’ भारत के महान खिलाड़ियों में से एक आनंद ने यहां टाटा स्टील शतरंज के इतर कहा, ‘मुझे लगता है कि उसने नियंत्रण खो दिया. वह थोड़ा भावुक हो गया और उसने वह बोल दिया जो सबसे पहले उसके दिमाग में आया.’

उन्होंने कहा, ‘इसी रवैये के साथ वह सहज है. खेल में आपको सभी तरह के चरित्र मिलते हैं और यह वह चरित्र है जो उसके सबसे अनुकूल है.’ दिग्गज शतरंज खिलाड़ी आनंद ने हालांकि कहा कि इस मामले पर पहले ही काफी कुछ लिखा जा चुका है और बेहतर है कि इस बारे में अधिक नहीं बोला जाए.

आनंद ने कहा, ‘शायद कोहली कमजोर लम्हे में घिर गया या वह अपने सर्वश्रेष्ठ मूड में नहीं था. यह मेरा नजरिया है. इसके बाद उसने नियंत्रण खो दिया.’ आनंद ने कहा कि भावुक हो जाना स्वाभाविक है और कभी-कभी वह भी नियंत्रण खो देते हैं. उन्होंने कहा, ‘लोग भावुक होते हैं और कभी-कभी नियंत्रण खो देते हैं. मेरे साथ भी ऐसा हुआ है फिर भले ही मैच इसे छिपाने में अधिक सफल रहा हूं. लेकिन ऐसा लम्हा भी आता है जब आप पर भावनाएं हावी हो जाती हैं.’

Next Article

Exit mobile version