विश्व कप तक अब टीम से छेड़छाड़ नहीं : शास्त्री
मुंबई :भारतीय कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि एकदिवसीय टीम में अब कोई छेड़छाड़ और बदलाव नहीं किया जाएगा क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जून को विश्व कप से पहले अब भारत को सिर्फ 13 मैच और खेलने हैं . शास्त्री ने संकेत दिए कि वे अब से उनके 15 खिलाड़ियों के […]
मुंबई :भारतीय कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि एकदिवसीय टीम में अब कोई छेड़छाड़ और बदलाव नहीं किया जाएगा क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जून को विश्व कप से पहले अब भारत को सिर्फ 13 मैच और खेलने हैं . शास्त्री ने संकेत दिए कि वे अब से उनके 15 खिलाड़ियों के साथ ही खेलेंगे जिनके विश्व कप के लिए ब्रिटेन जाने की संभावना है.
आस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पूर्व आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शास्त्री ने स्पष्ट किया, ‘‘हम उन 15 खिलाड़ियों को खिलाने का प्रयास करेंगे जो विश्व कप के लिए जाएंगे. अब बदलाव नहीं होंगे. बदलाव का समय खत्म हो गया है.’ उन्होंने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि अपना ध्यान केंद्रित करें और इकाई के रूप में खेलें और फिर उम्मीद करते हैं कि चोटों की अधिक समस्या नहीं होगी जिससे कि हमें अन्य खिलाड़ियों की ओर नहीं देखना पड़े.’ शास्त्री ने कहा, ‘‘हमारे पास अब काफी मैच नहीं बचे हैं. हमारे पास 13 मैच हैं इसलिए हम हर समय सर्वश्रेष्ठ टीम को खिलाने का प्रयास करेंगे.’ इन 13 मैचों में आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर तीन मैचों की श्रृंखला और फिर न्यूजीलैंड में पांच मैचों की श्रृंखला है.
आस्ट्रेलियाई टीम भी इसके पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए भारत आएगी. भारत आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसंबर से एडिलेड में चार टेस्ट की श्रृंखला खेलेगा और शास्त्री ने कहा कि टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में अपने अनुभव से सीखना होगा. उन्होंने कहा ‘‘मुझे सभी प्रारूपों में काफी प्रगति नजर आती है और मैं इंग्लैंड में श्रृंखला के नतीजे के बाद भी ऐसा कह रहा हूं.
#WATCH: Virat Kohli and Ravi Shastri address the media in Mumbai before leaving for Australia tour https://t.co/HC7D35yTCz
— ANI (@ANI) November 15, 2018
हमारे लिए प्रतिकूल परिस्थितियों में अगर आप असल प्रदर्शन देखो तो हमें खुशी है.’ कोच को उम्मीद है कि खिलाड़ी पिछले दौरों के अपने अनुभव से सीखेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘यह सीखने की प्रक्रिया है. अगर हम दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में की गलतियों से सीखेंगे तो यह आस्ट्रेलिया में हमारे लिए फायदेमंद रहेगा.’ शास्त्री ने कहा, ‘‘बेशक टेस्ट क्रिकेट अलग है, विश्व कप से पूर्व यह आखिरी श्रृंखला होगी. इसलिए ध्यान पूरी तरह से इसी श्रृंखला पर होगा.’