आस्ट्रेलिया में विराट कोहली का खौफ, फाफ डु प्लेसिस ने दी सलाह, विराट कोहली से बचकर रहें

मेलबर्न : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत के खिलाफ सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया को सलाह देते हुए कहा है कि वे विराट कोहली से टकराने से बचे और उसके सामने चुप रहें. डु प्लेसिस ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम ने इस साल की शुरूआत में खेली गयी सीरीज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 1:39 PM


मेलबर्न
: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत के खिलाफ सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया को सलाह देते हुए कहा है कि वे विराट कोहली से टकराने से बचे और उसके सामने चुप रहें. डु प्लेसिस ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम ने इस साल की शुरूआत में खेली गयी सीरीज में कोहली का सामना चुपचाप किया था.

उन्होंने कहा ,‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टकराव पसंद है . विराट कोहली भी उनमें से एक है .” दक्षिण अफ्रीका ने उस सीरीज में भारत को 2 . 1 से हराया था लेकिन कोहली ने तीन टेस्ट में 47 . 66 की औसत से 286 रन बनाये थे . डु प्लेसिस ने कहा ,‘‘ हर टीम में ऐसे एक दो खिलाड़ी हैं जिनके बारे में हम उनके खिलाफ खेलने से पहले बात करते हैं .

हमारी रणनीति उनके सामने खामोश रहने की ही होती है.” उन्होंने कहा ,‘ कोहली शानदार खिलाड़ी है . हम उसके सामने चुप रहे लेकिन उसने फिर भी रन बनाये लेकिन बहुत ज्यादा नहीं .”

Next Article

Exit mobile version