10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्थिव पटेल की 94 रन की पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 467 रन बनाकर पारी घोषित की

माउंट माउंगानुइ : पार्थिव पटेल की 94 रन की पारी के बाद भारत ए ने पहले अनाधिकृत टेस्ट में पहली पारी आठ विकेट पर 467 रन पर घोषित की लेकिन न्यूजीलैंड ए ने जवाब में ठोस शुरूआत की . टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन […]


माउंट माउंगानुइ :
पार्थिव पटेल की 94 रन की पारी के बाद भारत ए ने पहले अनाधिकृत टेस्ट में पहली पारी आठ विकेट पर 467 रन पर घोषित की लेकिन न्यूजीलैंड ए ने जवाब में ठोस शुरूआत की . टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर मजबूत स्कोर बनाया .

भारत ए ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 340 रन से आगे खेलना शुरू किया था . न्यूजीलैंड ए के लिए मध्यम तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनेर ने 80 रन देकर चार विकेट लिये. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर न्यूजीलैंड ए ने एक विकेट पर 176 रन बना लिये थे . सलामी बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड 169 रन पर 106 रन बनाकर खेल रहे थे . उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया .

वहीं विल यंग 49 रन बनाकर आफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम का शिकार हुए . न्यूजीलैंड ए के सलामी बल्लेबाजों ने 121 रन की साझेदारी की . मोहम्मद सिराज और गौतम ने ही ज्यादा गेंदबाजी की जबकि मध्यम तेज गेंदबाज दीपक चाहर नाकाम रहे . इससे पहले पटेल छह रन से शतक बनाने से चूक गए . उन्हें टिकनेर ने 94 के स्कोर पर आउट किया . विजय शंकर ने 96 गेंद में 62 और गौतम ने 47 रन बनाये .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें