रूट ने रिकॉर्ड शतक जड़ तोड़ दिया विराट कोहली का यह रिकॉर्ड
कैंडी : इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आकर्षक शतकीय पारी खेली. रूट ने अपनी रिकॉर्ड पारी के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया. हालांकि रूट की शतकीय पारी के बावजूद इंग्लैंड हार के दहलीज पर खड़ा हो गया है, लेकिन श्रीलंका की जीत […]
कैंडी : इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आकर्षक शतकीय पारी खेली. रूट ने अपनी रिकॉर्ड पारी के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया.
हालांकि रूट की शतकीय पारी के बावजूद इंग्लैंड हार के दहलीज पर खड़ा हो गया है, लेकिन श्रीलंका की जीत के आगे बारिश ने दखल दे दिया है. बहरहाल जो रूट ने 146 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 124 रन बनाये. रूट का यह टेस्ट में 15वां शतक था और उन्होंने टेस्ट कैरियर में 76 मैचों की 139 पारियों में 6455 रन बना लिये हैं. उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.
कोहली ने अब तक 73 मैचों की 124 पारियों में 24 शतक, 6 दोहरे शतक और 19 अर्धशतक की मदद से 6331 रन बनाये हैं. कोहली के साथ-साथ रूट ने ऑस्ट्रेलिया के विवादित बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (6363) को भी पीछे छोड़ दिया.
* खास है रूट का शतक
जो रूट का शतक एक और मायनों में खास है. जिसके कारण क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी भी उनके शतक की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल श्रीलंका के खिलाफ कैंडी ग्राउंड जो की बेहद खराब थी. उस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, बावजूद रूट ने शतक जमाया. कैंडी की पिच पर गेंद काफी टर्न ले रही थी.
भारत के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रूट की पारी को बेहद खास बताया, सौरव गांगुली ने ट्वीट किया, उस पिच पर रूट ने क्या शानदार प्रदर्शन किया. ऐसी पिच पर लगाये गये अब तक के सबसे बेस्ट शतकों में एक है. मोहम्मद कैफ ने कहा, रूट की पारी मास्टरक्लास थी.