T20 : ऑस्‍ट्रेलिया में भारत का शानदार रिकॉर्ड, कोहली ने भी खूब बरसाये रन

नयी दिल्‍ली : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 21 नवंबर से तीन मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. पहला मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. यहां पहली बार भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच T20 मुकाबला होगा. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच ठीक एक साल बाद T20 मैच खेला जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 6:43 PM

नयी दिल्‍ली : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 21 नवंबर से तीन मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. पहला मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. यहां पहली बार भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच T20 मुकाबला होगा. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच ठीक एक साल बाद T20 मैच खेला जा रहा है. आखिरी बार दोनों के बीच 10 अक्‍तूबर 2017 में गुवाहाटी में खेला गया था, जिसमें ऑस्‍ट्रेलिया को 8 विकेट से जीत मिली थी.

T20 सीरीज शुरू होने से पहले भारत के लिए अच्‍छी खबर यह है कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत का विदेशों में शानदार प्रदर्शन रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच विदेशों में 10 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें 6 मैचों में भारत को जीत मिली है, जबकि महज 4 मैचों में ऑस्‍ट्रेलिया को.

वहीं, ऑस्‍ट्रेलिया की धरती में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अब तक 6 मुकाबले हुए हैं, जिसमें 4 में भारत को जीत मिली है, जबकि केवल दो मैच में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को जीत नसीब हुई है.

* ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफT20में कोहली हैं टॉप स्‍कोरर

ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के बीच अब तक हुए मुकाबलों को अगर देखें, तो कप्‍तान विराट कोहली का बल्‍ला खूब चला है. कोहली ने 11 मैचों की 11 पारियों में 4 अर्धशतक की मदद से 60.42 के बेहतरीन औसत से सबसे अधिक 423 रन बनाये हैं. दूसरे नंबर पर आरोन फिंच हैं, जिन्‍होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 2 अर्धशतक की मदद से 342 रन बनाये हैं. तीसरे नंबर पर शेन वॉटसन आते हैं. उन्‍होंने 8 पारियों में 1 शतक और दो अर्धशतक की मदद से 302 रन बनाये हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ युवराज सिंह (283), रोहित शर्मा (283), महेंद्र सिंह धौनी (244), गौतम गंभीर (198) और सुरेश रैना (170) का बल्‍ला भी खूब चला है.

Next Article

Exit mobile version