भारत के खिलाफ सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा
गोल्ड कोस्ट : तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस के दो विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वर्षाबाधित T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हरा दिया. भारी बारिश के कारण मैच समय पर शुरू नहीं हो पाया और इसे घटाकर 10 ओवर प्रति टीम का कर दिया गया. दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवर […]
गोल्ड कोस्ट : तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस के दो विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वर्षाबाधित T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हरा दिया.
भारी बारिश के कारण मैच समय पर शुरू नहीं हो पाया और इसे घटाकर 10 ओवर प्रति टीम का कर दिया गया. दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवर में छह विकेट पर 108 रन बनाये. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट पर 87 रन ही बना सकी.
मौरिस ने डीआर्सी शार्ट (0) के रूप में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में क्रिस लिन (14) को भी पवेलियन भेजा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो ओवर के बाद एक विकेट पर 21 रन था जो बाद में छह विकेट पर 60 और सातवें ओवर में आठ विकेट हो गया.
ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 23 गेंद में 38 रन बनाये. ऑस्ट्रेलियाई टीम पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 27 रन ही बना सकी जबकि दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 42 रन बनाये. इससे पहले एंड्रयू टाये और नाथन कूल्टर नाइल ने दो-दो विकेट लिये जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम छह विकेट पर 108 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज किंटोन डिकाक ने 16 गेंद में 22 रन बनाये जबकि फाफ डु प्लेसिस ने 15 गेंद में 27 रन जोड़े.