Loading election data...

BCCI ने टीम इंडिया के स्टार फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी को दी सख्त हिदायत

कोलकाता : बीसीसीआई ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को केरल के खिलाफ रणजी मैच में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने की छूट दे दी है, लेकिन इस शर्त के साथ कि वह पारी में 15-17 ओवर ही गेंदबाजी करेंगे. रणजी में शमी के काम का बोझ कम करने का फैसला आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 10:09 AM

कोलकाता : बीसीसीआई ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को केरल के खिलाफ रणजी मैच में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने की छूट दे दी है, लेकिन इस शर्त के साथ कि वह पारी में 15-17 ओवर ही गेंदबाजी करेंगे. रणजी में शमी के काम का बोझ कम करने का फैसला आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

शनिवार को जारी इस निर्देश में भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहर्ट को भी शमी की फिटनेस की जानकारी रोजाना मुहैया करने को कहा गया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को पहला टेस्ट मैच छह दिसंबर से एडिलेड में खेलना है.

बंगाल के इस गेंदबाज को दौरे से पहले फिट रखने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों के बाद विश्राम दिया गया था. टेस्ट शृंखला के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 शृंखला भी खेली जानी है, जिसका आगाज 21 नवंबर से होगा.

शमी ने इस साल टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 33 विकेट लिये हैं. बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी से जब बीसीसीआई के निर्देश के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे ज्यादा तवज्जो नहींदी.

तिवारी ने कहा, ‘शमी शानदार गेंदबाज हैं. हमें उसकी योग्यता पर भरोसा है. मुझे नहीं लगता की हमें उससे पारी में 15 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी कराने की जरूरत होगी.’

बंगाल की टीम को इस सत्र में अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. टीम ने एलीट ग्रुप बी में हिमाचल प्रदेश और मध्यप्रदेश से ड्राॅ खेला, जिससे दो मैचों में उसके छह अंक है.

Next Article

Exit mobile version