18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC विश्व महिला T-20: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद हरमनप्रीत ने खिलाडियों की जमकर की तारीफ

प्रोविडेंस : भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम को स्तरीय खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा. उन्होंने साथ ही कहा कि आईसीसी विश्व महिला टी-20 के ग्रुप चरण के अंतिम मुकाबले में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 रन की जीत से टीम के स्तर का पता चलता है. पहले […]

प्रोविडेंस : भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम को स्तरीय खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा. उन्होंने साथ ही कहा कि आईसीसी विश्व महिला टी-20 के ग्रुप चरण के अंतिम मुकाबले में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 रन की जीत से टीम के स्तर का पता चलता है. पहले तीन मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुके भारत ने आस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ महज औपचारिकता के मैच में कोई कोताही नहीं बरती.

हरमनप्रीत ने शनिवार को मैच के बाद कहा, ‘‘जब आपके पास अच्छी टीम होती है तो आपको अच्छा प्रदर्शन करना होता है.’ पाकिस्तान के खिलाफ खराब क्षेत्ररक्षण के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम का क्षेत्ररक्षण शानदार रहा. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मैं लड़कियों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं. हमने कड़ी मेहनत की है और हमने अच्छा क्षेत्ररक्षण किया. मुझे लड़कियों पर गर्व है। उम्मीद करती हूं कि स्मृति (सात ओवर में 68 रन) के साथ जैसी साझेदारी हुई वह आगे भी होती रहेगी.’

अंतत: अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने वाली स्मृति मंधाना ने 55 गेंद में 83 रन बनाये. उन्होंने वेदा कृष्णमूर्ति का भी आभार जताया जिन्होंने उन्हें डीआरएस लेने के लिए कहा जबकि उन्हें लग रहा था कि वह आउट हैं. स्मृति ने कहा, ‘‘पहले तीन मैचों में मैंने शुरुआत की लेकिन इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पायी. इसलिए मैं बड़ी पारी खेलना चाहती थी. वेदा ने रिव्यू लेने पर जोर दिया और उसे धन्यवाद देती हूं कि हम 20 से 30 अतिरिक्त रन बना पाए.’

टीम की उप कप्तान स्मृति ने कप्तान की बात को दोहराया कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण शानदार था. टीम की सबसे युवा सदस्य जेमिमा रोड्रिगेज ने कहा कि टीम का लक्ष्य 23 नवंबर को सेमीफाइनल में इस लय को बरकरार रखना है. आईसीसी की वेबसाइट ने जेमिमा के हवाले से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह महत्वूर्ण है, हमारे लिए और हमारी टीम के लिए क्योंकि हम लय में हैं.’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमें यह लय बरकार रखनी होगी, जो कर रहे हैं उसे जारी रखना होगा, सिर्फ नतीजों पर ध्यान नहीं देना होगा. मुझे लगता है कि इसका हमारी टीम पर बड़ा असर पड़ेगा. हमें आत्ममुग्धता से बचाना होगा और सेमीफाइनल में और बेहतर करने का प्रयास करना होगा.’ जेमिमा ने खुलासा किया कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पूर्व पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के दौरान इस टीम के खिलाफ हरमनप्रीत की 171 रन की एतिहासिक पारी पर भी चर्चा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें