12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”हिटमैन” को रोकने के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज करेंगे शॉर्ट पिच गेंदों से हमला

ब्रिस्बेन : उसे सटीक इनस्विंगर से स्टंप के ठीक सामने पगबाधा करो या फिर शार्ट पिच गेंदों से उसकी परीक्षा लो. भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिये ऑस्ट्रेलिया इस तरह की रणनीति अपना सकता है और इसका खुलासा उसके तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने किया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली के अलावा रोहित […]

ब्रिस्बेन : उसे सटीक इनस्विंगर से स्टंप के ठीक सामने पगबाधा करो या फिर शार्ट पिच गेंदों से उसकी परीक्षा लो. भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिये ऑस्ट्रेलिया इस तरह की रणनीति अपना सकता है और इसका खुलासा उसके तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने किया है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली के अलावा रोहित अन्य बल्लेबाज है जो बुधवार से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की शृंखला में ऑस्ट्रेलिया के काफी सरदर्द पैदा कर सकते हैं. कूल्टर नाइल ने सोमवार को गाबा में कहा, वह अविश्वसनीय खिलाड़ी है. उसका रिकार्ड इसका गवाह है उसका विश्व भर में शानदार रिकार्ड है इसलिए निश्चित तौर पर उस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी.

उन्होंने कहा, लेकिन हमें भी उसके खिलाफ नयी गेंद से थोड़ी सफलता मिली है. मुझे याद है कि पिछली बार डोर्फ (जैसन बेहरनडोर्फ) ने उसे पगबाधा आउट किया था. हम फिर से ऐसा करने की कोशिश करेंगे. कूल्टर नाइल इसके अलावा रोहत को शार्ट पिच गेंदे करने को लेकर भी उत्साहित हैं.

रोहित का ऑस्ट्रेलिया में प्रभावशाली रिकार्ड रहा है. पिछले आठ वर्षों में उन्होंने यहां 62.31 की औसत से 810 रन बनाये हैं. बायें हाथ का तेज गेंदबाज जैसन ऑस्ट्रेलिया का तुरूप का इक्का हो सकता है. उन्होंने पिछले साल गुवाहाटी में खेले गये टी20 में भारतीयों को परेशान करके 21 रन देकर चार विकेट लिये थे.

उन्होंने भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जिनमें रोहित और कोहली भी शामिल थे. कूल्टर नाइल ने कहा, हर कोई जानता है कि वह शुरू में गेंदबाजी करने का अच्छा विकल्प है. वह यहां गेंद को स्विंग कराएगा.

आज की परिस्थितियां बहुत अच्छी हैं और उम्मीद है कि उस दिन (बुधवार) भी ऐसी ही परिस्थितियां होंगी. गेंद जल्दी स्विंग होगी. उम्मीद है कि हम अपने मौकों का फायदा उठाएंगे क्योंकि वह निश्चित तौर पर कुछ मौके बनाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें