पृथ्‍वी शॉ और विहारी का अर्धशतक, भारत ए ने न्‍यूजीलैंड से ड्रॉ खेला

माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड) : अनुभवी मुरली विजय तथा युवा पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी ने भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच सोमवार को यहां अनिर्णीत समाप्त हुए पहले अनधिकृत टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाकर अच्छा मैच अभ्यास किया. भारत ए मैच के चौथे और अंतिम दिन 65 ओवरों में तीन विकेट पर 247 रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 4:36 PM

माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड) : अनुभवी मुरली विजय तथा युवा पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी ने भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच सोमवार को यहां अनिर्णीत समाप्त हुए पहले अनधिकृत टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाकर अच्छा मैच अभ्यास किया.

भारत ए मैच के चौथे और अंतिम दिन 65 ओवरों में तीन विकेट पर 247 रन बनाये जिसके बाद मैच ड्रॉ समाप्त घोषित कर दिया गया. सलामी बल्लेबाज विजय और शॉ ने क्रीज पर अच्छा समय बिताया और पहले विकेट के लिये 74 रन जोड़े.

विजय ने 60 रन बनाये जिसके लिये उन्होंने 113 गेंदें खेली और आठ चौके लगाये. पृथ्वी शॉ ने 50 रन की आकर्षक पारी खेलकर जता दिया कि भारतीय शीर्ष क्रम में अभी उनकी जगह पक्की है.

टेस्ट उप कप्तान अंजिक्य रहाणे ने भी नाबाद 41 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनौतीपूर्ण शृंखला से पहले अच्छा मैच अभ्यास किया. हनुमा विहारी ने नाबाद 51 और मयंक अग्रवाल ने 42 रन बनाये. भारत ए ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 467 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ए ने नौ विकेट पर 458 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की थी.

भारतीय टीम ने आज सुबह अपनी दूसरी पारी बिना किसी नुकसान के 35 रन से आगे खेलना शुरू किया. शॉ ने 35 रन से पारी आगे बढ़ायी और जल्द ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

वह हालांकि इसके तुरंत बाद डग ब्रेसवेल की गेंद पर विल यंग को कैच दे बैठे. शॉ और विजय ने पहले विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी की. विजय को देखकर लग रहा था कि वह अधिक से अधिक समय क्रीज पर बिताने के उद्देश्य से ही मैदान पर उतरे हैं. उन्होंने किसी तरह का जोखिम नहीं लिया.

फार्म में चल रहे अग्रवाल उनका साथ देने के लिये आये और इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 81 रन जोड़े. अग्रवाल ने अधिक आक्रामकता दिखायी तथा छह चौके और एक छक्का लगाया.

ब्लेयर टिकनर ने अग्रवाल को बोल्ड करके यह साझेदारी तोड़ी. विजय भी इसके तुरंत बाद थियो वान वोरकोम की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गये. रहाणे और विहारी ने इसके बाद अगले 25 ओवर तक बल्लेबाजी की विहारी थोड़ा आक्रामक होकर खेले. उन्होंने 63 गेंद की पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाये.

Next Article

Exit mobile version