Ranji Trophy : गंभीर और इशांत के बिना हैदराबाद से भिड़ेगा दिल्ली

हैदराबाद : पहले मैच में पूरे अंक हासिल करने का स्वर्णिम मौका गंवाने के बाद दिल्ली की टीम अब गौतम गंभीर और इशांत शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों के बिना मंगलवार से यहां शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में हैदराबाद का सामना करेगी. दिल्ली अपने पहले ग्रुप लीग मैच में हिमाचल प्रदेश पर जीत दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 7:33 PM

हैदराबाद : पहले मैच में पूरे अंक हासिल करने का स्वर्णिम मौका गंवाने के बाद दिल्ली की टीम अब गौतम गंभीर और इशांत शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों के बिना मंगलवार से यहां शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में हैदराबाद का सामना करेगी.

दिल्ली अपने पहले ग्रुप लीग मैच में हिमाचल प्रदेश पर जीत दर्ज करने में नाकाम रहा था. हैदराबाद की स्थिति भी अच्छी नहीं है और उसने अपने शुरुआती दोनों मैचों में पहली पारी में बढ़त गंवायी. दिल्ली को हालांकि गंभीर की अधिक कमी खलेगी क्योंकि उसे पता था कि बीसीसीआई की खिलाड़ियों की व्यस्तता को प्रबंधित करने के कार्यक्रम के कारण इशांत केवल एक मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे.

पहले मैच में 44 और 49 रन बनाने वाले गंभीर कंधे की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. दिल्ली के कोच मिथुन मन्हास ने कहा, अगर गौतम जैसा अनुभवी खिलाड़ी टीम में हो तो उसका फायदा मिलता है. उनकी निश्चित तौर पर कमी खलेगी, लेकिन इसके साथ ही किसी जूनियर को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा. पिच पर थोड़ी घास है और हम अंतिम एकादश का फैसला कल ही करेंगे.

कोच ने यह खुलासा नहीं किया कि गंभीर की जगह कौन लेगा लेकिन पता चला है कि हितेन दलाल के साथ सार्थक रंजन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. हैदराबाद के पास भी तेज गेंदबाजी के अगुआ मोहम्मद सिराज (अभी भारत ए टीम में हैं) नहीं है लेकिन तब भी दिल्ली के कप्तान नितीश राणा अपनी कम अनुभवी सलामी जोड़ी को लेकर चिंतित होंगे.

राणा और हिम्मत सिंह भी बायें हाथ के स्पिनर मेहदी हसन और तेज गेंदबाज एम रवि किरण जैसे गेंदबाजों के सामने अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। इसके बाद वे भी अंडर-23 एशिया कप के लिये भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे.

टीम में एक दो और बदलाव हो सकते हैं. इशांत की जगह गौरव कुमार या सिमरजीत सिंह को अंतिम एकादश में रखा जा सकता है. दोनों स्पिनर वरुण सूद और विकास मिश्रा पिछले मैच में कोटला की मददगार पिच पर अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर पाये थे. बायें हाथ के इन स्पिनरों में से किसी एक की जगह ऑफ स्पिनर पुलकित नारंग को दी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version