15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीस साल के लड़के की तरह अब नहीं खेल सकते हैं धौनी, पढ़ें किसने कहा

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान की बात की जाये तो महेंद्र सिंह धौनी का नंबर पहले स्थान पर आता है लेकिन उनकी टी-20 टीम से छुट्टी हो चुकी है. क्रिकेट के जानकारों की मानें तो धौनी का स्थान रिषभ पंत ले चुके हैं और वह टीम इंडिया का नया सुपरस्टार […]

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान की बात की जाये तो महेंद्र सिंह धौनी का नंबर पहले स्थान पर आता है लेकिन उनकी टी-20 टीम से छुट्टी हो चुकी है. क्रिकेट के जानकारों की मानें तो धौनी का स्थान रिषभ पंत ले चुके हैं और वह टीम इंडिया का नया सुपरस्टार है.

गौर हो कि जब से धौनी को टीम में जगह नहीं मिली है और पंत को टीम में चुना गया है तब से धौनी के टी-20 करियर पर संकट के बादल छाए हुए हैं. अब क्रिकेट की दुनियां के दिग्गजों का बयान भी इस मामले को लेकर आ रहे हैं. भारत को 1983 में वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने भी इस मामले को लेकर बयान दिया है जिससे साफ झलकता है कि वे धौनी के टी-20 करियर के समाप्ति‍ की ओर इशारा कर रहे हैं.

कपिल देव ने कहा है कि हमें यह समझने की जरूरत है कि धौनी अब 20 साल के लड़के की तरह अब नहीं खेल सकते हैं. उन्होंने देश के लिए जो भी किया वह महान काम है लेकिन अब यदि उम्मीद करे कि वह 20 साल के लड़के की तरह खेलेंगे तो यह गलत है. यहां चर्चा कर दें कि धौनी ने अब तक 93 टी-20 मैच खेले है, इन मैचों में धौनी ने अपने बल्ले से 37.17 की औसत से 1487 रन जड़े हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें