इंग्‍लैंड दौरे की गलतियों से सबक मिला, कंगारुओं को नहीं देंगे कोई मौका : कोहली

ब्रिसबेन : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम ने इंग्लैंड के निराशाजनक दौरे के दौरान कुछ बड़ी गलतियां की और वे यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन्हें नहीं दोहराएं. ऑस्ट्रेलिया के अपने दौरे की शुरुआत भारत बुधवार को यहां तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला के पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 3:25 PM

ब्रिसबेन : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम ने इंग्लैंड के निराशाजनक दौरे के दौरान कुछ बड़ी गलतियां की और वे यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन्हें नहीं दोहराएं.

ऑस्ट्रेलिया के अपने दौरे की शुरुआत भारत बुधवार को यहां तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला के पहले मैच के साथ करेगा जिसके बाद चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की शृंखला भी खेली जाएगी.

इसे भी पढ़ें…

IND vsAUS : ‘स्लेजिंग’ पर बोले कोहली, हम शुरुआत नहीं करेंगे, लेकिन अगर शुरुआत हुई तो…

भारतीय टीम पर विदेशों में खराब प्रदर्शन करने का ठप्पा लगा है और इंग्लैंड में 1-4 से शृंखला गंवाने के बाद उसकी मुसीबत और बढ़ी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शृंखला की शुरुआत एडिलेड में छह दिसंबर से होगी. इंग्लैंड में प्रदर्शन के संदर्भ में कोहली ने कहा, इंग्लैंड में हमने मौलिक गलतियां की.

इसे भी पढ़ें…

INDvsAUS : ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, उम्मीदों पर फिरा पानी, भारत के खिलाफ भी नहीं खेल पाएंगे स्मिथ और वॉर्नर

क्रिकेट का स्तर काफी ऊंचा था लेकिन हमारी गलतियां बड़ी थी और यही कारण है कि हमने मैच गंवाए. भारत ने इंग्लैंड में एकमात्र टेस्ट नाटिंघम में जीता और कोहली ने कहा कि ऐसा कम गलतियां करने के कारण हुआ. उन्होंने कहा, हमारे पास अन्य टीमों को बराबरी की टक्कर देने की क्षमता है और टेस्ट मैच में जो टीम कम गलतियां करेगी वह मैच जीतेगी, यह सामान्य नियम है.

इसे भी पढ़ें…

PAKvsNZ : बोले शाहिद अफरीदी – पाकिस्तान ने अच्छी जंग लड़ी, यूजर्स बोले- चुप कर भाई…

Next Article

Exit mobile version