नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बुधवार को तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड जीत के बाद जहां टीम इंडिया का मनोबल ऊंचा उठा हुआ है, तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हार से दबाव में है.
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा विश्वकप के लिहाज से भी बड़ा सीरीज माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि 2019 विश्वकप (लंदन) विदेश में ही खेला जाना है. टीम इंडिया की मजबूती का एक और पक्ष है, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, शिखर धवन और खुद कप्तान विराट कोहली प्रचंड फॉर्म में हैं.
टी-20 और वनडे में रोहित शर्मा इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. रोहित का रिकॉर्ड उसका गवाह रहा है. अब तक उन्होंने वनडे में तीन बार दोहरा शतक जड़ चुके हैं और वनडे में टॉप स्कोर भी उन्हीं के नाम दर्ज है. उसी तरह टी-20 में भी रोहित शर्मा कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके रिकॉर्ड के लिहाज से बेहद खास होने वाला है.
इसे भी पढ़ें…
INDvsAUS : ऑस्ट्रेलिया को धोने के लिए पसीना बहा रहे हैं रोहित शर्मा, देखें वीडियो
जैसा उनका बल्ला चल रहा है वैसा ही ऑस्ट्रेलिया दौरा में भी कायम रहा तो, पहले ही टी-20 मैच में रोहित शर्मा टी-20 के दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. रोहित शर्मा इस समय दो बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं. पहला तो अगर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 65 रन बना लेते हैं, वो टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. रोहित शर्मा ने 87 मैचों की 80 पारियों में 33.43 के औसत से 2207 रन बना लिया है और दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. न्यूजीलैंड के मार्टिन जेम्स गुपटिल 75 मैचों की 73 पारियों में 2271 रन बनाकर पहले नंबर पर मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें…
रोहित शर्मा ने वनडे में रचा इतिहास, सचिन, गांगुली और वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा
दूसरा, अगर रोहित शर्मा अपनी पारी के दौरान 8 छक्के जड़ देंगे तो वो टी-20 में सबसे ज्यादा छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. रोहित शर्मा अब तक टी-20 में 96 छक्के जड़े हैं और तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 103 छक्के लगाये हैं, गुपटिल भी 103 छक्के के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.