वरुण आरोन की घातक गेंदबाजी, झारखंड ने राजस्थान को 100 रन पर समेटा
रांची : तेज गेंदबाज वरुण आरोन के पांच विकेट की मदद से झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच के पहले दिन मंगलवार को राजस्थान को पहली पारी में 100 रन पर आउट करके जवाब में पांच विकेट खोकर 92 रन बना लिये. झारखंड की पारी की शुरुआत भी बेहद खराब रही हालांकि ईशांक […]
रांची : तेज गेंदबाज वरुण आरोन के पांच विकेट की मदद से झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच के पहले दिन मंगलवार को राजस्थान को पहली पारी में 100 रन पर आउट करके जवाब में पांच विकेट खोकर 92 रन बना लिये.
झारखंड की पारी की शुरुआत भी बेहद खराब रही हालांकि ईशांक जग्गी ने नाबाद 44 रन बनाकर एक मोर्चा संभाल रखा है. इससे पहले आरोन ने 12 ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे राजस्थान की टीम में कोई साझेदारी बन ही नहीं सकी.
उसका पहला विकेट दूसरी ही गेंद पर गिरा और इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. राजेश बिश्नोई ने 43 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाये लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका.