12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेस्ट सीरीज के लिए भारत के खिलाफ मैथ्यू वेड को टीम में रखना चाहिए : जार्ज बैली

ब्रिस्बेन : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जार्ज बैली का मानना है कि अच्छे फार्म में चल रहे मैथ्यू वेड को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों के सीरीज में शामिल किया जाना चाहिए. यह सीरीज एडिलेड में छह दिसंबर से शुरू हो रही है. वेड ने अपना अंतिम टेस्ट मैच पिछले साल सितंबर में बांग्लादेश […]

ब्रिस्बेन : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जार्ज बैली का मानना है कि अच्छे फार्म में चल रहे मैथ्यू वेड को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों के सीरीज में शामिल किया जाना चाहिए. यह सीरीज एडिलेड में छह दिसंबर से शुरू हो रही है. वेड ने अपना अंतिम टेस्ट मैच पिछले साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था. उन्होंने शैफील्ड शील्ड में अब तक 82.40 की औसत से 412 रन बनाये हैं.

वेड ने तस्मानिया की तरफ से पश्चिम आस्ट्रेलिया और क्वीन्सलैंड के खिलाफ विकेटकीपर की भूमिका निभायी थी लेकिन इसके बाद वह बल्लेबाज के रूप में खेले. उन्होंने अब तक पांच बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 137 है. उनके फार्म को देखते हुए बैली का लगता है कि चयनसमिति के अध्यक्ष ट्रेवर होन्स पहले टेस्ट मैच के लिए टीम उन्हें टीम में रखना चाहिए.

बैली ने सिडनी मार्निंग हेरल्ड से कहा, ‘‘वह अभी जिस तरह से खेल रहा है मैं उसको लेकर बहुत अधिक नहीं बोलना चाहता. आप केवल उसके स्कोर पर गौर करें. उसे टेस्ट टीम में होना चाहिए. वह अच्छा क्षेत्ररक्षक है. मेरा सिर्फ इतना कहना है कि अपने सर्वश्रेष्ठ छह बल्लेबाजों का चयन करें’ उन्होंने कहा, ‘‘उसका अपने खेल पर पूरा नियंत्रण है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें