कोहली ने बताया हार की वजह, कहा, पंत का विकेट रहा मैच का ”टर्निंग प्वाइंट”

ब्रिसबेन : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को चार रन से गंवाने के बाद बुधवार को यहां कहा कि युवा ऋषभ पंत का 19वें ओवर में आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से प्रभावित मैच में 17 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 8:12 PM

ब्रिसबेन : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को चार रन से गंवाने के बाद बुधवार को यहां कहा कि युवा ऋषभ पंत का 19वें ओवर में आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से प्रभावित मैच में 17 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाये लेकिन भारत को जीत के लिए इतने ही ओवर में डकवर्थ लुइस पद्धति से 174 रन का लक्ष्य मिला.

पंत और दिनेश कार्तिक की 3.5 ओवर में 51 रन की साझेदारी से भारतीय टीम जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज के एंड्रयू टाई की गेंद पर आउट होने से मैच का रूख बदल गया. कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, यह काफी करीबी मैच था.

दर्शकों के लिहाज से काफी रोचक मुकाबला था जिसमें कभी एक पक्ष तो कभी दूसरे पक्ष का दबदबा था. हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की लेकिन बीच के ओवरों में लड़खड़ा गये. आखिरी में हमें लगा की पंत और कार्तिक जीत दिला देंगे लेकिन पंत के आउट होने से सबकुछ बदल गया.

कोहली ने इस मौके पर 42 गेंद में 76 रन की पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की तारीफ की जो लंबे समय से फार्म के लिए जूझ रहे थे. भारतीय कप्तान ने कहा, वह (धवन) शीर्ष क्रम में काफी मजबूत खिलाड़ी है. उसने टी20 में शतक नहीं लगाया है लेकिन वह जिस तरह से बल्लेबाजी करता है उससे टीम को फायदा होता है.

कोहली ने कहा कि टीम को इस हार का ज्यादा दुख नहीं होगा क्योंकि शृंखला के बाकी बचे दो मैच जल्दी- जल्दी 23 और 25 नवंबर को खेले जाएंगे. उन्होंने कहा, जब भी हमारे तीन से चार खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे वह हमारा दिन होगा. इसके बारे में सोचने का ज्यादा समय नहीं है जो अच्छी बात है और बुरी बात भी.

ऑस्‍ट्रेलिया के टी20 कप्तान आरोन फिंच ने कहा, खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी की, खासकर बीच के ओवरों में. उन्होंने हलके फुलके अंदाज में कहा कि वह कभी भी डकवर्थ लुइस पद्धति को नहीं समझ सके हैं.

फिंच ने कहा, स्कूल में कभी भी यह (गणित) मेरा मजबूत पक्ष नहीं था. मैन ऑफ द मैच एडम जंपा भारतीय कप्तान का विकेट लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, वाकई अच्छा लग रहा है. विराट (कोहली) बड़ा खिलाड़ी है , मुझे लगा कि उस समय उसका विकेट काफी बड़ा था. उसे आउट करना काफी रोमांचक था.

Next Article

Exit mobile version