Loading election data...

#INDvsAUS : ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने उतरेगा भारत, टीम में बदलाव के संकेत

मेलबर्न : पहले मैच में मिली हार से स्तब्ध भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को होने वाले दूसरे टी20 मैच में वापसी के लिये टीम संयोजन में बदलाव पर विचार कर सकती है. तीन मैचों की शृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है. लगातार सात द्विपक्षीय टी20 शृंखलायें जीत चुकी विराट कोहली की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 3:33 PM

मेलबर्न : पहले मैच में मिली हार से स्तब्ध भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को होने वाले दूसरे टी20 मैच में वापसी के लिये टीम संयोजन में बदलाव पर विचार कर सकती है.

तीन मैचों की शृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है. लगातार सात द्विपक्षीय टी20 शृंखलायें जीत चुकी विराट कोहली की टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी और इसके लिये गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी संयोजन दोनों में बदलाव किये जा सकते हैं.

के एल राहुल के खराब फार्म के मद्देनजर भारतीय बल्लेबाजी क्रम में परिवर्तन हो सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पहले टी20 में नाबाद 101 रन बनाने के बाद से राहुल अगले छह मैच में 30 रन के पार भी नहीं जा सके हैं. टीम प्रबंधन ने उन्हें तीसरे नंबर पर बरकरार रखा है जबकि कोहली खुद चौथे नंबर पर उतर रहे हैं. राहुल को लय हासिल करने की जरूरत है क्योंकि वह टेस्ट शृंखला में भारत के शीर्षक्रम का हिस्सा होंगे.

इसे भी पढ़ें…

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने सफलता का श्रेय कोच रमेश पोवार को दिया

टीम प्रबंधन गेंदबाजी आक्रमण पर भी दोबारा विचार कर सकता है. हरी भरी पिच पर कृणाल पांड्या ने चार ओवरों में 55 रन दे डाले और उन पर छह छक्के पड़े. एमसीजी की पिच भी ऐसी ही रहती है तो कोहली लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को उतार सकते हैं जिनका टी20 क्रिकेट में उम्दा रिकार्ड है. इतनी करीबी हार के बाद यह देखना होगा कि टीम प्रबंधन क्या बदलाव करता है.

पांड्या को बाहर करने से एक बल्लेबाज कम हो जायेगा और कोहली यह जुआ नहीं खेलना चाहेंगे. पहले मैच से पूर्व कोहली ने कहा था कि गलतियों पर अंकुश लगाकर निर्णायक क्षणों में दबाव बनाये रखना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें…

‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के हाथ में कैमरा और मुंह से सीटी, देखें पूरा वीडियो

ब्रिसबेन में भारतीय टीम फील्डिंग में भी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी. कोहली ने खुद दो बार गलती की. पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का कैच छोड़ा और बाद में डीप में फील्डिंग में चूक की.

शृंखला में पांच दिन के भीतर तीन मैच होने के कारण कमजोरियों पर काम करने का समय काफी कम है. फील्डिंग कोच आर श्रीधर एमसीजी पर होने वाले मैच से पहले खिलाड़ियों के साथ काम नहीं कर सके होंगे. ड्रेसिंग रूम में सैद्धांतिक तौर पर ही इसके बारे में बताया गया होगा.

ऑस्ट्रेलिया में मैदान बड़े होने के कारण चौके लगाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है. एकमात्र स्पिनर के रूप में एडम जाम्पा को उतारना ऑस्ट्रेलिया के लिये फायदेमंद रहा.

इसे भी पढ़ें…

बीसीसीआई की हिदायत को शमी ने किया नजरअंदाज, जानें पूरा मामला

पहले मैच में मिली जीत से अब मेजबान टीम के हौसले बुलंद होंगे. इस सप्ताह मेलबर्न में तूफानी हवायें चलती रही है और इस मैच पर भी बारिश की गाज गिर सकती है.

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, कृणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, खलील अहमद, वाशिंगटन सुंदर.

ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान) एस्टोन एगर, जैसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स कारे, नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस लिन, बेन मैकडरमोट, ग्लेन मैक्सवेल, डीआर्सी शार्ट, बिली स्टानलेक, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाये, एडम जाम्पा.

Next Article

Exit mobile version