भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शृंखला में जीत दर्ज करने का अच्छा मौका : वाटमोर

कोलकाता : श्रीलंकाई टीम को विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कोच डेव वाटमोर ने गुरुवार को यहां कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शृंखला जीतने का अच्छा मौका होगा. वाटमोर यहां केरल के कोच के तौर पर बंगाल के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 10:00 PM

कोलकाता : श्रीलंकाई टीम को विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कोच डेव वाटमोर ने गुरुवार को यहां कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शृंखला जीतने का अच्छा मौका होगा.

वाटमोर यहां केरल के कोच के तौर पर बंगाल के खिलाफ रणजी मैच के लिए आये है. ईडन गार्डन्स में बंगाल को नौ विकेट से हराने के बाद उन्होंने कहा, स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में भारत के पास जीतने का अच्छा मौका है.

उन्होंने मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा, वह लय में है और अच्छा गेंदबाज है. ऑस्ट्रेलिया में अच्छा करेगा. उन्होंने ने हालांकि भारत से ऑस्ट्रेलिया को हलके में ना लेने की चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा, अब ऑस्ट्रेलिया को कमतर नहीं आंक सकते वह भी तब जब उनके तेज गेंदबाज फिट और स्वस्थ हो.

Next Article

Exit mobile version