भारतीय महिलाएं इतिहास रचने व पुरुष सीरीज में वापसी करने उतरेंगे
महिला टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल आज नॉर्थ साउंड (एंटीगा) : हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेल रही भारतीय महिला टीम शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उतरेगी जहां उसका इरादा जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाना होगा. अभी तक हर मैच में एकतरफा प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम […]
महिला टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल आज
नॉर्थ साउंड (एंटीगा) : हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेल रही भारतीय महिला टीम शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उतरेगी जहां उसका इरादा जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाना होगा. अभी तक हर मैच में एकतरफा प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सामने उस इंग्लैंड की चुनौती होगी, जिसने एक साल पहले भारत को वनडे विश्व कप का खिताब जीतने से रोका था.
मुकाबला नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जायेगा. भारत अगर जीतता है, तो वह पहली बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनायेगा. इस विश्व कप में हालांकि इंग्लैंड का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है. भारत ने अपने ग्रुप-बी के सभी चारों मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, तो वहीं इंग्लैंड को 4 में से 2 में जीत मिली और एक में हार, एक मैच हो नहीं सका था.
अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम की कोशिश इस मौके को भुनाते हुए पहली बार फाइनल में प्रवेश कर खिताब अपने नाम करने की होगी. भारत ने एक बार भी टी-20 विश्व कप का फाइनल नहीं खेला है और टीम इस बार यह इतिहास रचने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है.
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, वेदा कृष्णमूर्ति, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, पूनम यादव, एकता बिष्ट, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), मानसी जोशी, देविका वैद्य, अनुजा पाटिल. इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), टैमी बीमोंट, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, ताश फर्रान, किर्स्टी गॉर्डन, जेनी गुन, डेनियल हैज़ेल, एमी जोन्स, नताली साइवर, अन्या श्रबसोले, लिन्सी स्मिथ, फ्रैंक विल्सन, लॉरेन विनफील्ड, डेनियल वैट.
पहले मैच में चार रन से हार कर सीरीज में 0-1 से पीछे है भारत
मेलबर्न : पहले मैच में मिली हार से स्तब्ध भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को होने वाले दूसरे टी-20 मैच में वापसी के लिये टीम संयोजन में बदलाव पर विचार कर सकती है. तीन मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है.
लगातार सात द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीत चुकी विराट कोहली की टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी और इसके लिये गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी संयोजन दोनों में बदलाव किये जा सकते हैं. के एल राहुल के खराब फार्म के मद्देनजर भारतीय बल्लेबाजी क्रम में परिवर्तन हो सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पहले टी-20 में नाबाद 101 रन बनाने के बाद से राहुल अगले छह मैच में 30 रन के पार भी नहीं जा सके हैं. टीम प्रबंधन ने उन्हें तीसरे नंबर पर बरकरार रखा है जबकि कोहली खुद चौथे नंबर पर उतर रहे हैं.
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, खलील अहमद, वाशिंगटन सुंदर. आॅस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान) एस्टोन एगर, जैसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स कारे, नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस लिन, बेन मैकडरमोट, ग्लेन मैक्सवेल, डीआर्सी शार्ट, बिली स्टानलेक, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, एडम जाम्पा.