बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज के गैब्रियल पर प्रतिबंध
चटगांव : वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनोन गैब्रियल पर बांग्लादेश के खिलाफ अगले टेस्ट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है चूंकि अनुशासनात्मक कारणों से 24 महीने के भीतर उनके कुल पांच डिमेरिट अंक हो गए हैं . अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शुक्रवार को यह जानकारी दी . बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन […]
चटगांव : वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनोन गैब्रियल पर बांग्लादेश के खिलाफ अगले टेस्ट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है चूंकि अनुशासनात्मक कारणों से 24 महीने के भीतर उनके कुल पांच डिमेरिट अंक हो गए हैं . अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शुक्रवार को यह जानकारी दी . बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन इमरूल कायेस को कंधा मारने के कारण गैब्रियल पर दो डिमेरिट अंक लगाये गए .
यह घटना टेस्ट के आठवें ओवर की है जब गेंद डालने के बाद गैब्रियल ने इमरूल को कंधा मारा . आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘ अंपायरों की राय में शारीरिक संपर्क से बचा जा सकता था .’ गैब्रियल पर अप्रैल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ जमैका टेस्ट के दौरान भी तीन डिमेरिट अंक लगाये गए थे . उस समय उस पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था.