बांग्लादेश ने पहले टेस्‍ट में वेस्टइंडीज को 64 रन से हराया

चटगांव : बायें हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम के छह विकेट की मदद से बांग्लादेश ने शनिवार को यहां पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को तीसरे दिन ही 64 रन से हराकर दो मैचों की शृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की. वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिये 204 रन का लक्ष्य था, लेकिन उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2018 3:28 PM

चटगांव : बायें हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम के छह विकेट की मदद से बांग्लादेश ने शनिवार को यहां पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को तीसरे दिन ही 64 रन से हराकर दो मैचों की शृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की.

वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिये 204 रन का लक्ष्य था, लेकिन उसकी टीम 139 रन पर आउट हो गयी. ताइजुल इस्लाम ने 33 रन देकर छह विकेट लिये. उनके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन ने भी दो-दो विकेट हासिल किये.

शाकिब ने इस बीच टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट भी पूरे किये. बांग्लादेश ने सुबह अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 55 रन से आगे बढ़ायी लेकिन उसकी पूरी टीम 125 रन पर आउट हो गयी. महमुदुल्लाह ने सर्वाधिक 31 रन बनाये.

लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू (26 रन देकर चार), ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज (18 रन देकर तीन) और बायें हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन (43 रन देकर दो) को मिली सफलता से साफ हो गया था कि विकेट स्पिन ले रहा है और वेस्टइंडीज के लिये लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा.

वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उसके चार विकेट 11 रन पर निकल गये. इससे वह आखिर तक नहीं उभर पाया. आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट होने वाले सुनील अंबरीश ने सर्वाधिक 43 रन बनाये जबकि दसवें नंबर के बल्लेबाज वारिकन ने 41 रन का योगदान दिया.

अंबरीश और वारिकन ने दसवें विकेट के लिये 63 रन जोड़े लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया. इन दोनों के अलावा केवल शिमरोन हेटमायर (27) ही दोहरे अंक में पहुंचे. इन दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 30 नवंबर से ढाका में खेला जाएगा.

Next Article

Exit mobile version