रोहित शर्मा नवंबर-दिसंबर में हो जाते हैं और भी ”खतरनाक”, बल्‍ले से कर चुके हैं कई ”धमाके”

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं. पिछले दिनों उन्‍होंने वनडे और टी-20 में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. टीम में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा टी-20 में एक कैलेंडर इयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. उन्‍होंने इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2018 5:05 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं. पिछले दिनों उन्‍होंने वनडे और टी-20 में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. टीम में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा टी-20 में एक कैलेंडर इयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. उन्‍होंने इस मामले में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा रोहित टी-20 में सबसे अधिक 4 शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बन गये हैं.

रोहित शर्मा दुनिया के एक मात्र बल्‍लेबाज हैं जिन्‍होंने वनडे में तीन बार दोहरा शतक जमाया है. वनडे में सबसे अधिक रन (264) का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हैं. बहरहाल रोहित शर्मा इस समय ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां सीरीज में उनकी मौजूदा का बड़ा लाभ टीम को हो सकता है.

ऑस्‍ट्रेलिया में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड लाजवाब है, साथ ही साथ उनका रिश्‍ता मौजूदा समय से खास है. यानी नवंबर और दिसंबर में रोहित शर्मा का बल्‍ला और भी खतरनाक हो जाता है. आंकड़े उसके गवाह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें…

‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के हाथ में कैमरा और मुंह से सीटी, देखें पूरा वीडियो

रोहित ने जितने भी रिकॉर्ड वनडे, टेस्‍ट और टी-20 में बनाये हैं उसमें ज्‍यादातर इन्‍हीं दो माह में बनाये हैं. वनडे में उन्‍होंने जो तीन दोहरे शतक जमाये हैं उसमें दो नवंबर में जबकि एक दिसंबर में जमाये. वनडे में रोहित शर्मा ने अब तक 193 मैच में 47.78 के औसत से 21 शतक, तीन दोहरे शतक और 37 अर्धशतकों की मदद से 7454 रन बनाये हैं. वहीं 25 टेस्‍ट में 39.97 के औसत से 3 शतक की मदद से 1479 रन बनाये हैं. 89 टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने 33.04 की औसत से 4 शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 2214 रन बनाये हैं.

आइये नवंबर‍-दिसंबर में उनके बल्‍ले से निकले रिकॉर्ड को देखें

1. 2 नवंबर 2013 – 209 रन (ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में)

2. 13 नवंबर 2015 – 264 रन (श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में)

3. 13 दिसंबर 2017 – नाबाद 208 रन (श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में)

4. टी-20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दिसंबर में बनाया – श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 22 दिसंबर 2017 को रोहित शर्मा ने महज 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था. उस मैच में उन्‍होंने 43 गेंदों में 118 रन बनाये थे. उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 में सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

5. टेस्‍ट के तीनों शतक रोहित शर्मा ने नवंबर में जमाये – रोहित शर्मा ने टेस्‍ट में तीन शतक जमाये हैं. मजे की बात है कि उन्‍होंने तीनों शतक नवंबर माह में ही जमाये थे.6. दिसंबर माह में रोहित और रीतिका ने की थी शादी – रोहित शर्मा और रीतिका सजदेह 13 दिसंबर 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे.

अब बड़ी बात है कि इस माह में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी-20 और टेस्‍ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हुई है. हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में रोहित शर्मा मात्र 7 रन पर आउट हो गये थे.

इसे भी पढ़ें…

रोहित शर्मा ने वनडे में रचा इतिहास, सचिन, गांगुली और वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा

Next Article

Exit mobile version