राजनीति में उतरा यह स्‍टार क्रिकेटर, लड़ेगा चुनाव

ढाका : बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा ने राजनीति में उतरने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह ‘वक्त का तकाजा’ है. क्रिकेट के दीवाने बांग्लादेश में सुपरस्टार का दर्जा रखने वाले मुर्तजा के प्रशंसक उनके राजनीति में उतरने के फैसले से खासे खफा थे. उन्होंने 30 दिसंबर को होने वाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 3:30 PM

ढाका : बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा ने राजनीति में उतरने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह ‘वक्त का तकाजा’ है. क्रिकेट के दीवाने बांग्लादेश में सुपरस्टार का दर्जा रखने वाले मुर्तजा के प्रशंसक उनके राजनीति में उतरने के फैसले से खासे खफा थे.

उन्होंने 30 दिसंबर को होने वाला चुनाव अवामी लीग के टिकट पर लड़ने का फैसला किया है. मुर्तजा ने कहा , मुझे लगता है कि हर जागरूक और ईमानदार बांग्लादेशी को राजनीति में उतरना चाहिये.

कई अलग अलग कारणों से हिम्मत नहीं कर पाते, लेकिन मुझे लगा कि दिमाग पर से यह पट्टी हटाने की जरूरत है और मैने खुद सियासत में उतरने का फैसला किया. वह नौ दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे शृंखला में बांग्लादेश की कप्तानी भी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version