भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे प्रतिबंधित खिलाड़ी स्मिथ-वार्नर !

सिडनी : उन्हें भले ही आस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने के लिये प्रतिबंधित किया गया हो लेकिन स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर तब भी अपने गेंदबाजों की तैयारी में मदद करके भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की शृंखला में अपनी कुछ भूमिका निभाएंगे. पूर्व कप्तान स्मिथ और वार्नर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 9:02 PM

सिडनी : उन्हें भले ही आस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने के लिये प्रतिबंधित किया गया हो लेकिन स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर तब भी अपने गेंदबाजों की तैयारी में मदद करके भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की शृंखला में अपनी कुछ भूमिका निभाएंगे.

पूर्व कप्तान स्मिथ और वार्नर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिन्स की तैयारियों के लिये ऑस्ट्रेलियाई नेट अभ्यास में भाग लेने पर सहमत हो गये हैं.

स्मिथ और वार्नर की जल्द ही बैगी ग्रीन कैप पहनने की उम्मीदों पर तब पानी फिर गया जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर लगाये गये प्रतिबंध को बरकरार रखने का फैसला किया. यह पूर्व कप्तान और उप कप्तान हालांकि पर्दे के पीछे से अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version