23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फारुख इंजीनियर ने ऑस्ट्रेलिया को ‘साधारण टीम” बताया, भारत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

मुंबई : पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने मंगलवार को कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में भारत को ‘साधारण’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पहली बार शृंखला जीतने के मौके का फायदा उठाना चाहिए. टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया छह दिसंबर से एडिलेड […]

मुंबई : पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने मंगलवार को कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में भारत को ‘साधारण’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पहली बार शृंखला जीतने के मौके का फायदा उठाना चाहिए.

टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया छह दिसंबर से एडिलेड में चार टेस्ट मैचों की शृंखला की शुरुआत करेंगे. इंजीनियर ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े नाम (स्टीव) स्मिथ और (डेविड) वार्नर नदारद हैं. अगर आप अंतिम एकादश में से दो बड़े नाम हटा हो तो वह काफी कमजोर हो जाती है.

पूर्व विकेटकीपर 80 साल के इंजीनियर ने यहां पारसी जिमखाना में संवाददाताओं से कहा, भारत के पास कभी ऑस्ट्रेलिया को हराने का इससे बेहतर मौका नहीं होगा. इन दोनों (स्मिथ और वार्नर) के बिना फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी साधारण है और हमें इस मौके का फायदा उठाना चाहिए.

दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के लिए स्मिथ और वार्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है. इंजीनियर ने कहा कि भारत के पास ऑलराउंड टीम है जो अच्छा क्रिकेट खेल रही है और उसे मेजबान टीम को हराना चाहिए.भारत के लिए 46 टेस्ट खेलने वाले इंजीनियर ने कहा, भारत काफी अच्छी क्रिकेट खेल रहा है, विराट कोहली के रूप में हमारे पास शानदार कप्तान है, वह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. हमारे पास अच्छी ऑलराउंड टीम है, अच्छे तेज गेंदबाज, अच्छे स्पिनर, तो फिर इसका फायदा उठाया जाए और ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया जाये. ईश्वर ने चाहा तो हमें ऐसा करना चाहिए और हम करेंगे.

इंजीनियर एक दिसंबर को यहां सरे और आल पारसी टीम के बीच ‘1886 ट्रॉफी’ के दूसरे मैच की घोषणा के दौरान संवाददाताओं से बात कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत पार्थिव पटेल और ऋषभ पंत के रूप में दो विकेटकीपर के साथ गया है और इंजीनियर ने टेस्ट मैचों में अनुभवी पार्थिव पटेल को मौका देने का समर्थन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें