टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने पर शिखर धवन दुखी, कहा, आगे बढ़ गया हूं

सिडनी : खराब दौर से गुजरने के बाद फार्म में लौटे शिखर धवन आस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने से शुरू में दुखी थे लेकिन अब वह आगे बढ़ गए हैं. हाल में संपन्न टी20 सीरीज में मैन आफ द सीरीज चुने गए धवन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 12:36 PM


सिडनी :
खराब दौर से गुजरने के बाद फार्म में लौटे शिखर धवन आस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने से शुरू में दुखी थे लेकिन अब वह आगे बढ़ गए हैं. हाल में संपन्न टी20 सीरीज में मैन आफ द सीरीज चुने गए धवन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘हां, मैं थोड़ा दुखी था लेकिन मैं आगे बढ़ गया हूं और मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में हूं.

मैं सकारात्मक हूं. मैं अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं. मुझे थोड़ा ब्रेक मिला है और मैं अपनी ट्रेनिंग का लुत्फ उठाऊंगा और स्वयं को और अधिक फिट बनाने की कोशिश करूंगा. मैं खुश हूं और जब मैं खुश होता हूं तो चीजें मेरे लिए अच्छी होती हैं.’ दिल्ली के इस सलामी बल्लेबाज को उम्मीद है कि भारत छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रही चार टेस्ट की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगा. धवन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पास यहां सीरीज जीतने का काफी अच्छा मौका है. हमें खेल के तीनों विभागों में अच्छा पूर्ण क्रिकेट खेलना होगा फिर यह चाहे बल्लेबाजी, गेंदबाजी हो या क्षेत्ररक्षण और कैचिंग भी.

#HWC2018 : आज शाम सात बजे दक्षिण अफ्रीका से भारत की भिड़ंत, पुरानी यादों को भुलाकर खिताब जीतने उतरेगी टीम

हमें प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी और फिर हमारे पास आस्ट्रेलिया को हराने का अच्छा मौका होगा.’ विश्व कप में अब भी छह महीने का समय बचा है लेकिन 115 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले इस अनुभवी खिलाड़ी की नजरें इस दौरान की प्रक्रिया पर टिकी हैं. आत्मविश्वास से भरे धवन ने कहा, ‘मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा. मेरा प्रक्रिया पर बड़ा विश्वास है और जब मैं इसे सही रखता हूं तो बाकी चीजें अपने आप सही हो जाती हैं. बेशक हम विश्व कप लेकर स्वदेश जाना चाहते हैं.’

धवन का इंग्लैंड में सीमित ओवरों के क्रिकेट में रिकार्ड काफी अच्छा है और यही कारण है कि वह वहां अपनी सफलता को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने इंग्लैंड में दोनों चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया और अपने अनुभव के साथ मुझे विश्व कप में काफी रन बनाने और अच्छी शुरुआत देने की उम्मीद है जिससे कि हम फिर विश्व कप को स्वदेश ला सकें.’

Next Article

Exit mobile version