Ranji Trophy : झारखंड के खिलाफ गोवा के दो विकेट पर 237 रन, चमके अमित वर्मा

पोरवोरिम : अमित वर्मा (नाबाद 131) के शतक और सलामी बल्लेबाज सुमिरन अमोनकर (84) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिये 204 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में बुधवार को यहां शुरुआती झटकों से उबरकर दो विकेट पर 237 रन बनाये. गोवा ने टॉस जीतकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 6:59 PM

पोरवोरिम : अमित वर्मा (नाबाद 131) के शतक और सलामी बल्लेबाज सुमिरन अमोनकर (84) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिये 204 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में बुधवार को यहां शुरुआती झटकों से उबरकर दो विकेट पर 237 रन बनाये.

गोवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन जल्द ही उसका स्कोर दो विकेट पर 33 रन हो गया. इसके बाद वर्मा और अमोनकर ने मोर्चा संभाला और झारखंड को आगे कोई सफलता नहीं मिलने दी.

वर्मा ने अब तक 208 गेंदों का सामना करके 18 चौके और दो छक्के लगाये हैं. अमोनकर ने धीमी बल्लेबाजी की. वह अब तक 259 गेंदों का सामना करके 13 चौके लगा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version