INDvsAUS : पृथ्वी साव को कंधे पर उठाकर मैदान के बाहर ले गये सहयोगी, नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट
सिडनी : भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. साव को क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी. साव की गैर मौजूदगी में केएल राहुल और मुरली विजय पहले टेस्ट में भारत के लिये पारी की शुरूआत करेंगे. यहां चर्चा कर दें […]
सिडनी : भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. साव को क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी. साव की गैर मौजूदगी में केएल राहुल और मुरली विजय पहले टेस्ट में भारत के लिये पारी की शुरूआत करेंगे.
यहां चर्चा कर दें कि भारत को मेजबान आस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेलना है. बीसीसीआई ने साव के विकल्प की घोषणा नहीं की है.
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव को क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान सीमा पर कैच लपकते हुए बायीं एड़ी में चोट लगी है. इसमें कहा गया कि सुबह उसका स्कैन कराया गया. वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. जल्दी फिट होने के लिये वह रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम का अनुसरण करेंगे.
साव को 15वें ओवर में चोट लगी जब आर अश्चिन की गेंद पर सीमा के पास वह मैक्स ब्रायंट का कैच लपकने की कोशिश कर रहे थे. वह चोट के कारण उठ भी नहीं सके और भारतीय सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य उन्हें मैदान से बाहर ले गए.