Loading election data...

भारत को हराना वर्तमान आस्ट्रेलियाई टीम के लिए कठिन: डीन जोंस

सिडनी : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस ने कहा कि आस्ट्रेलिया की अभी जो टीम है, वह भारतीय टीम को हराने में सक्षम नहीं है. उन्होंने अपनी टीम को भारतीय कप्तान विराट कोहली को ‘उकसाने’ से बचने की भी सलाह दी है. स्टीव स्मिथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2018 12:51 PM


सिडनी :
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस ने कहा कि आस्ट्रेलिया की अभी जो टीम है, वह भारतीय टीम को हराने में सक्षम नहीं है. उन्होंने अपनी टीम को भारतीय कप्तान विराट कोहली को ‘उकसाने’ से बचने की भी सलाह दी है.

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बिना आस्ट्रेलियाई टीम उतनी मजबूत नहीं लग रही जिससे भारत के पास आस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है . जोंस ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा , ‘‘ भारत अगर यह सीरीज नहीं जीत सका तो आस्ट्रेलिया में कभी नहीं जीत पायेगा . भारत हर प्रारूप में आस्ट्रेलिया से मीलों आगे हैं लेकिन क्या उन्हें यह भरोसा है और क्या उनके तेज गेंदबाज अपेक्षाओं पर खरे उतर सकेंगे .’

जोंस ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि भारत 2 – 0 या 3 – 0 से जीतेगा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि आस्ट्रेलिया एक भी टेस्ट जीत सकेगा .’ उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराना काफी कठिन है . लेकिन इस टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं है जो आस्ट्रेलिया के रनों का 40 प्रतिशत बनाते हैं . उनकी जगह कौन लेगा .’ गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद आस्ट्रेलिया का मैदान पर बर्ताव सुर्खियों में है . आस्ट्रेलियाई आक्रामकता से समझौता करने के लिए टीम की आलोचना हो रही है लेकिन जोंस ने कहा कि कोहली से छींटाकशी से टीम को बचना चाहिये .

उन्होंने कहा ,‘‘ उससे बात ना करें या उसे उकसाये नहीं . उसे अपना दोस्त बनाकर खेलें.’ कोहली पर अंकुश लगाने के उपाय पूछने पर जोंस ने कहा ,‘ कोहली की बल्लेबाजी में कमी तलाशना उसी तरह है जिस तरह मोनालिसा में कोई कमी ढूंढना . उसके कवर ड्राइव पर रोक लगानी होगी .’ जोंस ने 1986 के दौरे का उदाहरण दिया जब आस्ट्रेलिया अनुभवहीन टीम लेकर भारत गया था. उन्होंने कहा ,‘‘ 1986 में हमारे पास अनुभवहीन टीम थी लेकिन एलेन बार्डर और बाब सिम्पसन जैसे दो महान खिलाड़ी थे . खिलाड़ियों ने विरोधी टीम की परवाह किये बिना खेला और टेस्ट सीरीज ड्रा कराई .’

Next Article

Exit mobile version