क्रिकेट के बाद टेनिस में भी धौनी का जलवा, मेंन्‍स डब्‍लस में जीता खिताब

रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पिछले करीब एक महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. ऐसे में वह टेनिस में न सिर्फ अपना हाथ आजमा रहे हैं बल्कि टूर्नामेंट भी जीत रहे हैं. क्रिकेट, फुटबॉल और शूटिंग के बाद महेंद्र सिंह धौनी ने रांची में लॉन टेनिस में अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2018 11:11 PM

रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पिछले करीब एक महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. ऐसे में वह टेनिस में न सिर्फ अपना हाथ आजमा रहे हैं बल्कि टूर्नामेंट भी जीत रहे हैं. क्रिकेट, फुटबॉल और शूटिंग के बाद महेंद्र सिंह धौनी ने रांची में लॉन टेनिस में अपने हाथ आजमाए.

रांची के जेएससीए स्टेडियम में आयोजित कंट्री क्रिकेट क्लब टेनिस चैम्पियनशिप के मेन्‍स डबल्‍स के फाइनल में धौनी ने जीत हासिल करते हुए टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया है. फाइनल में धौनी-सुमित की जोड़ी की कन्हैया और रोहित की जोड़ी को दो सीधे सेटों में हराया.

फाइनल मुकाबले में धौनी ने अपने जोड़ीदार सुमित के साथ विपक्षी कन्हैया और रोहित की टीम को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हरा दिया. मौके पर धौनी के साथ सेल्‍फी लेने वालों और फोटो खिचवाने वालों की भीड़ देखी जा सकती थी. ये पहली बार है कि धौनी टेनिस के टूर्नामेंट खेल रहे थे. हालांकि, वे रांची में रहने के दौरान 2016 से कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं. फाइनल मैच दोपहर दो बजे से खेला गया.

Next Article

Exit mobile version