24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#RanjiTrophy : विदर्भ ने छत्तीसगढ़ को और सेना ने जम्‍मू-कश्‍मीर को हराया

नयी दिल्‍ली : रणजी ट्रॉफी मैच में विदर्भ ने जहां छत्तीसगढ़ को 10 विकेट से रौदा, वहीं सेना ने जम्‍मू-कश्‍मीर को रौंदकर सत्र की पहली जीत दर्ज की. ललित यादव के सात विकेट की मदद से छत्तीसगढ़ को दूसरी पारी में 143 रन पर समेटने के बाद विदर्भ ने एलीट ग्रुप ए मैच के आखिरी […]

नयी दिल्‍ली : रणजी ट्रॉफी मैच में विदर्भ ने जहां छत्तीसगढ़ को 10 विकेट से रौदा, वहीं सेना ने जम्‍मू-कश्‍मीर को रौंदकर सत्र की पहली जीत दर्ज की. ललित यादव के सात विकेट की मदद से छत्तीसगढ़ को दूसरी पारी में 143 रन पर समेटने के बाद विदर्भ ने एलीट ग्रुप ए मैच के आखिरी दिन शनिवार को दस विकेट से जीत दर्ज की.

छत्तीसगढ के छह बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके. विदर्भ के लिये यादव ने 22 ओवर में 56 रन देकर सात विकेट लिये, जबकि यश ठाकुर को दो विकेट मिले. जीत के लिये 44 रन का लक्ष्य विदर्भ ने 20वें ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये हासिल कर लिया. कप्तान फैज फजल 20 और अक्षय वाडकर 25 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले छत्तीसगढ़ के पहली पारी के 232 रन के जवाब में विदर्भ ने पहली पारी छह विकेट पर 332 रन पर घोषित की थी.

वहीं कप्तान परवेज रसूल अपने हरफनमौला खेल के बावजूद जम्मू कश्मीर को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में शनिवार को यहां चौथे दिन सेना के खिलाफ जीत नहीं दिला सके.

प्लेयर ऑफ द मैच रसूल ने दूसरी पारी में 115 रन बनाये और दो विकेट चटकाये. उन्होंने पहली पारी में सेना के आठ बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. सेना ने इस मैच को पांच विकेट से जीत कर मौजूदा रणजी सत्र में पहली बार सफलता का स्वाद चखा. चौथी पारी में जीत 105 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेना ने 36.5 ओवर में पांच विकेट खो कर इसे हासिल कर लिया.

इसे भी पढ़ें…

Ranji Trophy : बंगाल ने तमिलनाडु को एक विकेट से हराया

पहली पारी में महज 95 पर आउट होने वाली जम्मू कश्मीर की टीम ने चौथे दिन पांच विकेट पर 67 रन से आगे से किया. रसूल ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 261 रन तक पहुंचाया. उन्होंने 217 गेंद की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया.

टीम ने एक समय 92 रन पर छठा विकेट गवां दिया था और उस पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा था. आठवें क्रम पर उतरे आमिर अजिज (26) और नौवें क्रम पर आये वसीम राजा (30) ने रसूल का अच्छे से साथ दिया. सेना के लिए अरूण बामल ने चार और दिवेश पठानिया ने तीन विकेट लिये.

चौथी पारी में मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेना की पारी भी लड़खड़ा गयी. उसने 24 रन तक तीन और फिर 66 रन पर पांचवा विकेट खो दिया, लेकिन कप्तान रजत पालिवाल ने नाबाद 43 रन की पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें