VIDEO: जब धौनी को छोड़कर भाग गयी साक्षी, तो धौनी ने मांगा इस खिलाड़ी से हाथ

मुंबई : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने विवाह के बाद कारोबारी नगरी मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन दिया जिसमें बॉलीवुड के नामी गिरामी लोगों से ले कर क्रिकेट जगत की हस्तियों ने भी शिरकत की. इस कार्यक्रम में भारत के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले महेंद्र सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2018 10:59 AM

मुंबई : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने विवाह के बाद कारोबारी नगरी मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन दिया जिसमें बॉलीवुड के नामी गिरामी लोगों से ले कर क्रिकेट जगत की हस्तियों ने भी शिरकत की. इस कार्यक्रम में भारत के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले महेंद्र सिंह धौनी भी पहुंचे जिनका एक वीडियो वायरल हो चला है.

VIDEO

https://twitter.com/EngineerMs07/status/1069079548497555456?ref_src=twsrc%5Etfw

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि धौनी अपनी पत्नी साक्षी और क्रिकेट हार्दिक पांड्या के साथ रिसेप्शन में पहुंचे. मौका आया फोटो क्लिक करवाने का. पांड्या के साथ धौनी गुलाबों वाले बैक ग्रांड में पहुंचे लेकिन साक्षी यहां आने से कतराती दिखी. आखिर धौनी के मनाने पर साक्षी फोटो क्लिक करवाने यहां पहुंची लेकिन वह चंद सकेंड में ही फ्रेम से भाग खड़ी हुईं.

साक्षी के चले जाने के बाद धौनी मुस्कुराये और पांड्या से साथ मांगा. पांड्या ने भी बहुत ही खूबसूरती से धौनी का साथ दिया और कुछ देर तक फोटो क्लिक करवाते रहे. आप भी देखें वायरल हो रहा यह वीडियो…

Next Article

Exit mobile version