INDvsAUS टेस्ट सीरीज : ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर टीम इंडिया, लिखा- डरपोक चमगादड़

-ऑस्ट्रेलिया से पहला टेस्ट मैच छह से, भारतीय टीम एडिलेड पहुंचीएडिलेड : ऑस्ट्रेलियाई मीडिया मेहमान टीम के खिलाफ आक्रामक भाषा और कभी खराब कवरेज के लिए जानी जाती है. कई अखबार विरोधी टीमों के खिलाफ बुरा-भला लिख चुके हैं. फिलहाल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और अब एक लोकप्रिय टेबलॉयड ने उसे ‘डरपोक चमगादड़’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2018 9:06 AM

-ऑस्ट्रेलिया से पहला टेस्ट मैच छह से, भारतीय टीम एडिलेड पहुंची
एडिलेड : ऑस्ट्रेलियाई मीडिया मेहमान टीम के खिलाफ आक्रामक भाषा और कभी खराब कवरेज के लिए जानी जाती है. कई अखबार विरोधी टीमों के खिलाफ बुरा-भला लिख चुके हैं. फिलहाल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और अब एक लोकप्रिय टेबलॉयड ने उसे ‘डरपोक चमगादड़’ करार देकर बेइज्जती की है. जानकारी के मुताबिक एक प्रमुख टेबलॉयड ने भारतीय क्रिकेटरों को एडिलेड पहुंचने के बाद डरपोक चमगादड़ कहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर को खेला जायेगा.

ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार रिचर्ड हाइंड्स ने इस स्टोरी का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें दावा किया गया कि चार मैचों की सीरीज के आयोजक स्थान पर टीम इंडिया को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को ब्रिस्बेन में ‘उछाल’, पर्थ में ‘बिना किसी कारण’ जबकि एडिलेड में ‘अंधेरे’ से डर है. एडिलेड वाली जानकारी व्यंग्य के रूप में दी गयी है, क्योंकि टीम इंडिया ने यहां डे-नाइट टेस्ट खेलने से इनकार किया था. टेबलॉयड की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.

कोहली पर काबू रखने के लिए कई तरीके आजमाने होंगे : हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम भले ही दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हो, लेकिन कप्तान विराट कोहली को काबू रखने से उस पर दबाव बनाया जा सकता है. कोहली ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में चार शतक समेत 692 रन बनाये थे. हेजलवुड ने ने कहा कि पिछले एक साल में काफी क्रिकेट खेला है. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया और सिर्फ विराट कोहली की चमके. कई दूसरे बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके. उन्होंने कहा कि कोहली के बल्ले को खामोश रखने के लिए उनकी टीम योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि हम निश्चित तौर पर इस बारे में बात करेंगे और रणनीति बनायेंगे. उसके लिए कई तरीके आजमाने पड़ेंगे.

पहले टेस्ट में कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक हजारी बनने का मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली सिर्फ ऑठ रन बनाते ही एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे. वह ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर 1000 टेस्ट रन पूरा करनेवाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन सकते हैं. उनसे पहले सचिन तेंडुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ही ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट में 1000 रन पूरा कर सके हैं. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय कप्तान विराट के नाम फिलहाल आठ मैचों की 16 पारियों में 992 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और दो अर्धशतक बनाये हैं. उनका औसत 62 का है. वह आठ रन बनाते ही अपने रनों की संख्या का चार अंकों में पहुंचा देंगे. उनके पास सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में लक्ष्मण और द्रविड़ को पीछे छोड़ने का मौका भी है, जो उनकी बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए आसान दिख रहा है. ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीयों की बात करें तो तेंडुलकर पहले स्थान पर हैं वे 20 मैचों की 38 पारियों में 53.20 की औसत से 1809 रन बनाये. वीवीएस लक्ष्मण 29 पारियों में 1236 रन बनाये हैं.

Next Article

Exit mobile version