स्‍टीव स्मिथ को मिस कर रहे हैं ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श, उनकी पारियों से ले रहे प्रेरणा

एडीलेड : लगातार खराब प्रदर्शन से परेशान ऑस्ट्रेलियाई टीम को प्रतिबंधित क्रिकेटर पूर्व कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ की याद आ रही है. ऑस्‍ट्रेलिया के उपकप्तान मिशेल मार्श ने कहा कि प्रतिबंधित स्टीव स्मिथ के साथ पिछली पारियां लगातार देखने से उन्हें प्रेरणा मिलती है. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि प्रतिबंध खत्म होने के बाद उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2018 5:14 PM

एडीलेड : लगातार खराब प्रदर्शन से परेशान ऑस्ट्रेलियाई टीम को प्रतिबंधित क्रिकेटर पूर्व कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ की याद आ रही है. ऑस्‍ट्रेलिया के उपकप्तान मिशेल मार्श ने कहा कि प्रतिबंधित स्टीव स्मिथ के साथ पिछली पारियां लगातार देखने से उन्हें प्रेरणा मिलती है.

उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि प्रतिबंध खत्म होने के बाद उन्हें फिर पूर्व कप्तान के साथ ऐसी पारियां खेलने का मौका मिलेगा. भारत के खिलाफ टेस्ट शृंखला से पहले मार्श ने कहा , मैं उनके साथ खेली अपनी पारियां लगातार देखता रहता हूं.

इसे भी पढ़ें…

बेटे की खातिर संन्‍यास लेने के 6 साल बाद फिर से क्रिकेट में वापसी करेगा यह स्‍टार क्रिकेटर

स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में पिछले साल दोहरा शतक जड़ा था, जबकि मार्श ने दूसरे छोर पर स्मिथ के रहते ही पहला टेस्ट शतक बनाया था. मार्श ने कहा , मेरे लिये यह अहम है. ऐसा लगता है कि पिछले सत्र में मैने वाकई उम्दा बल्लेबाजी की थी और अब भी कर रहा हूं.

इसे भी पढ़ें…

आतंकवादी हमले की साजिश में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा का भाई गिरफ्तार

उन्होंने कहा , पिछले कुछ साल में क्रिकेट में वह मेरा सबसे करीबी दोस्त रहा है. हमें एक दूसरे के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है. हमने कुछ यादगार साझेदारियां बनाई है जो मुझे पूरी जिंदगी याद रहेंगी. उम्मीद है कि हम भविष्य में फिर ऐसा कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें…

गावस्कर का सवाल- धौनी और धवन घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेलते ?

Next Article

Exit mobile version