सौरभ-धौनी युग में भी फेल रहे हैं हम, ‘कोहली टीम’ बदलेगी तकदीर, ऑस्ट्रेलिया से पहला टेस्ट गुरुवार सुबह 5.30 बजे से
नयी दिल्ली : भारत का पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा आजादी के बाद ही हुआ. दोनों देशों के बीच 70 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा एक भी मौका नहीं आया, जब भारतीय टीम को जीत हासिल हुई हो. हर बार कंगारुओं की धरती पर भारतीय शेर शिकार होकर ही स्वदेश लौटते हैं. भारत के सबसे सफल […]
नयी दिल्ली : भारत का पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा आजादी के बाद ही हुआ. दोनों देशों के बीच 70 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा एक भी मौका नहीं आया, जब भारतीय टीम को जीत हासिल हुई हो. हर बार कंगारुओं की धरती पर भारतीय शेर शिकार होकर ही स्वदेश लौटते हैं. भारत के सबसे सफल कप्तान रहे सौरभ गांगुली और महेंद्र सिंह धौनी के युग में भी भारत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में असफल रहा था. ऐसे में इस बार कमजोर नजर आ रही मेहमान टीम का शिकार कर कप्तान कोहली अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कराना चाहेंगे, जबकि वॉर्नर और स्मिथ की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे दमखम के साथ पलटवार करेगी.
ऐसे में दोनों टीम के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी. दक्षिण अफ्रीका और फिर इंग्लैंड की सरजमीं में हार का स्वाद चखने के बाद विराट ऑस्ट्रेलिया में हर हाल में जीत चाहेंगे. भारतीय कप्तान 2018 की आखिरी सीरीज जीतकर 2019 का स्वागत करने के इरादे से छह दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में उतरेंगे.
30 वर्षीय कप्तान का बल्ला अगर चला, तो वे इस साल का पांचवां शतक एडिलेड में बनायेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का बल्ला कुछ ज्यादा ही रंग में नजर आता है. इस खिलाड़ी की प्रतिभा पर किसी को शक नहीं होना चाहिए. टेस्ट सीरीज के सर्वोच्च रन स्कोरर की दौड़ के अहम प्रतिभागी समझे जा रहे ख्वाजा की बल्लेबाजी की चर्चा दोनों देशों में है. बेहतर शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील न कर पाने के लिए बदनाम इस खब्बू बल्लेबाज ने अब खुद को खूब निखारा है.
भारत के सबसे सफल कप्तान रहे धौनी का भी कंगारुओं की धरती पर नहीं चला था जादू
सौरभ गांगुली
चार मैचों में कप्तानी
1 जीते, 1 हारे, दो ड्रॉ
एमएस धौनी
पांच मैचों में कप्तानी
चार हारे एक मैच ड्रॉ
अनिल कुंबले
चार मैचों
में कप्तानी
1 जीते, दो हारे, 1 ड्रॉ
1947 से 1999 तक प्रदर्शन
मैच खेले27
जीते03
हारे18
ड्रॉ रहा06
2000 से भारत का प्रदर्शन
मैच खेले17
जीते 02
हारे10
ड्रॉ रहा05
इन कारणों ने बढ़ा दिये हैं विराट से उम्मीद
पहला
2 टेस्ट मैच जीत चुका है भारत विराट कोहली की कप्तानी में इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ उनके घर में आठ टेस्ट मैचों में से
दूसरा
बॉल टेंपरिंग के कारण स्मिथ और वॉर्नर जैसे सीनियर खिलाड़ियों की कमी का सामना कर रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम, इसका भारत को लाभ मिल सकता है
तीसरा
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के बाद इंग्लैंड दौरे पर शानदार बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया में उनका बल्ला चलने की उम्मीद है, इससे भारत को बेहतर परिणाम मिल सकता है. इसके अलावा भारत के पास तेज गेंदबाजी का शानदार मिश्रण है, जो नतीजे भारत के पक्ष में मोड़ सकते हैं
सारे आंकड़े ऑस्ट्रेलिया में खेले गये भारत के मैच के हैं
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ट्रॉफी नहीं, सिर्फ पांच मैच जीत सका है भारत
तारीख (कब से) ग्राउंड जीत का अंतर कप्तान सीरीज का रिजल्ट
30 दिसंबर, 1977 मेलबर्न 222 रन बिशन सिंह बेदी 3-2 से भारत हारा
07 जनवरी, 1978 सिडनी पारी व दो रन बिशन सिंह बेदी 3-2 से भारत हारा
07 फरवरी, 1981 मेलबर्न 59 रन से सुनील गावस्कर 1-1 से ड्रॉ रहा
12 दिसंबर, 2003 एडिलेड चार विकेट सौरभ गांगुली 1-1 से ड्रॉ रहा
16 जनवरी, 2008 पर्थ 72 रन से अनिल कुंबले 2-1 से हारा
1947 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने अपना पहले टेस्ट सीरीज खेला था, तब से अब तक भारत यहां जीतने में असफल रहा है.