श्रीसंत पर मकोका, बेल नहीं

नयी दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में अदालत ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और 22 अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि आज उस समय 18 जून तक के लिए बढा दी जब दिल्ली पुलिस ने सूचित किया कि इनके खिलाफ मकोका के प्रावधान लगाये गये हैं. पुलिस ने अदालत को बताया कि महाराष्ट्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

नयी दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में अदालत ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और 22 अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि आज उस समय 18 जून तक के लिए बढा दी जब दिल्ली पुलिस ने सूचित किया कि इनके खिलाफ मकोका के प्रावधान लगाये गये हैं.

पुलिस ने अदालत को बताया कि महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के प्रावधान सभी 26 आरोपियों के खिलाफ लगाये गये हैं क्योंकि वे अपराध जगत सरगना दाउद इब्राहिम एवं उसके सहयोगी छोटा शकील के गैर कानूनी कृत्यों में कथित रुप से मदद कर रहे थे.

मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार शर्मा को यह भी सूचित किया गया कि मकोका की मदद से पुलिस आरोपियों से हिरासत में और पूछताछ कर सकेगी ताकि मामले में संगठित अपराध को बेनकाब किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version