हार्दिक पांड्‌या की कमी महसूस होगी, लेकिन गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करेंगे : विराट कोहली

एडीलेड : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच कल से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी और पहला मैच खेला जायेगा. भारतीय समयानुसार यह मैच सुबह 5.30 बजे से खेला जायेगा. इस मैच से पहले दोनों टीमें अपनी रणनीति बनाने में व्यस्त है. भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को सबसे संतुलित माना जा रहा है हालांकि हरफनमौला हार्दिक पांड्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2018 1:29 PM

एडीलेड : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच कल से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी और पहला मैच खेला जायेगा. भारतीय समयानुसार यह मैच सुबह 5.30 बजे से खेला जायेगा. इस मैच से पहले दोनों टीमें अपनी रणनीति बनाने में व्यस्त है. भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को सबसे संतुलित माना जा रहा है हालांकि हरफनमौला हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी से उस पर असर पड़ा है लेकिन कप्तान विराट कोहली का मानना है कि आस्ट्रेलिया की कठिन पिचों पर इस अतिरिक्त कार्यभार को बोझ की तरह नहीं देखना चाहिए.

पांड्या फिलहाल कमर की चोट से उबर रहे हैं. क्रिकेट पंडितों का मानना है कि आस्ट्रेलियाई पिचें उनकी गेंदबाजी को रास आती. भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि ईशांत शर्मा की अगुवाई में चौतरफा तेज आक्रमण को वे अतिरिक्त ओवर डालने होंगे जो पांड्या के हिस्से में जाते. उन्होंने पहले टेस्ट से पूर्व कहा ,‘ हरफनमौला के नहीं खेलने से फर्क पड़ता है. हर टीम एक तेज गेंदबाज हरफनमौला चाहती है जो फिलहाल हमारे पास नहीं है.’ उन्होंने कहा ,‘ हम सर्वश्रेष्ठ संयोजन लेकर नहीं उतर पा रहे हैं.

हरफनमौला के नहीं होने से दूसरे गेंदबाजों को अतिरिक्त कार्यभार झेलना होगा. हम इस पर बात कर चुके हैं.’ आस्ट्रेलिया की कठिन उछालभरी पिचें और बड़े मैदान गेंदबाज के दमखम की परीक्षा ले सकते हैं लेकिन कोहली ने कहा कि इसे चुनौती की तरह लेना चाहिए. कोहली ने कहा ,‘गेंदबाजों को इसे बोझ की तरह नहीं लेना चाहिए बल्कि चुनौती समझना चाहिए. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ भी आसान नहीं होता. हमें स्वीकार करना होगा कि इस समय उपलब्ध संसाधनों से ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. ‘ कोहली ने कहा कि उनके गेंदबाजों के पास अनुभव भी है और विविधता भी.

उन्होंने कहा ,‘ पिछली बार की तुलना में इस बार आक्रमण अलग है. अब अधिक अनुभवी और फिट गेंदबाज हैं. आस्ट्रेलिया में सफल होने के लिए लंबे समय तक सही दिशा में गेंद डालना जरूरी है क्योंकि यहां हालात काफी कठिन होते हैं.’ उन्होंने कहा ,‘ यहां काफी गर्मी होगी और पिचें सपाट होंगी क्योंकि कूकाबूरा गेंद को 20 ओवर के बाद स्विंग नहीं मिलती और 45 से 50वें ओवर के बीच रिवर्स स्विंग मिलनी शुरू होती है. यह बीच का दौर काफी अहम है. उन्होंने कहा हमारे सारे गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करने के लिए उतरेंगे.

Next Article

Exit mobile version