19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Ranjitrophy : महाराष्ट्र के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करने उतरेगा मुंबई

पुणे : मुंबई टीम को अगर रणजी ट्रॉफी के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचना है तो उसे महाराष्‍ट्र के लिए हर हाल में जीत दर्ज करना होगा. मुंबई की टीम अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. मुंबई की टीम महाराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करने […]

पुणे : मुंबई टीम को अगर रणजी ट्रॉफी के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचना है तो उसे महाराष्‍ट्र के लिए हर हाल में जीत दर्ज करना होगा. मुंबई की टीम अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में नाकाम रही है.

मुंबई की टीम महाराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा. रणजी ट्रॉफी में 41 बार के चैंपियन ने अब तक इस सत्र में एक भी जीत दर्ज नहीं की है. उसने रेलवे और कर्नाटक के खिलाफ मैच ड्रॉ करवाये, जबकि गुजरात के खिलाफ उसे पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बावजूद नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

इसे भी पढ़ें…

#INDvsAUS : टीम इंडिया के लिए GOOD NEWS, ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में वापसी कर सकते हैं चोटिल पृथ्‍वी शॉ

मुंबई को मैच से पहले ही करारा झटका लगा है. उसके कप्तान और तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी टखने की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. अब मुंबई के बल्लेबाज अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं. सूर्यकुमार यादव और आदित्य तारे जैसे बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.

सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवादकर को खराब फार्म के कारण बाहर कर दिया गया है और ऐसे में जय बिस्टा के साथ अंडर-23 खिलाड़ी भूपेन लालवानी पारी का आगाज कर सकते हैं. मुंबई के लिये अब तक आलराउंडर शिवम दुबे ने ही अच्छा प्रदर्शन किया है और वह फिर से अहम भूमिका निभाएंगे. महाराष्ट्र की टीम काफी संतुलित है. उसके पास अंकित बावने, रुतुराज गायकवाड़ जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं जो मुंबई को कड़ी चुनौती देने के लिये तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें…

बोले कोहली- हमारे सभी बल्लेबाज अकेले दम पर जिता सकते हैं कोई भी मैच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें